मध्य प्रदेश-रीवा_जिले के हनुमना_ नगरपरिषद के पीएम आवास के हितग्राही संगम लाल व पुत्र संदीप से मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद । रीवा_ – गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री

0
128

मध्य प्रदेश-रीवा_जिले के हनुमना_ नगरपरिषद के पीएम आवास के हितग्राही संगम लाल व पुत्र संदीप से मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद । रीवा_ – गौरव दिवस पर प्रधानमंत्र शहरी आवास योजना के एक लाख से अधिक परिवारों को आवाश की राशि एकल क्लिक के माध्यम से दिए जाने एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की राशि एकल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए जाने के शुभ अवसर पर मंदसौर से चल रहे वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से रीवा जिले के हनुमना के भी आवास योजना के हितग्राही संगम लाल हरिजन व उनके 12वीं क्लास के विद्यार्थी पुत्र संदीप से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद करते हुए पूछा कि “संगमलाल जी मकान बन गया प्रतिउत्तर में संगमलाल ने कहा आज तो भूमि पूजन हुआ है। पैसा कितना मिला के मुख्यमंत्री के प्रश्न पर कहा एकलाख । अच्छा काम शुरू कर दिया है के सवाल पर बोले अभी तो आप से बात ही हो रही है शुरू करूंगा। मुख्यमंत्री जी बोले ऐसा बोल रहे हो जैसे एकाकी माह में शुरू करोगे । जल्दी काम शुरू करना ।एकलाख का काम पूरा होते ही जिससे दूसरी किस्त जल्दी मिलेगी। 12 के छात्र पुत्र संदीप से बात करते हुए कहा 12वीं की पढ़ाई कठिन होती है 75% लाने पर क्या मिलता है के जवाब में संदीप ने कहा लैपटॉप मुख्यमंत्री जी ने कहा अच्छी पढ़ाई करो लैपटॉप मामा जरूर देगा पढ़ कर क्या बनना चाहते हो के जवाब में संदीप ने कहा कि डॉक्टर। इस अवसर हमारे संवाददाता सम्पति दास गुप्ता ने जब संगमलाल व उनके परिवार से पूछा कि हनुमना के पीएम आवास योजना के 358हितग्राहियों में आप व आपके परिवार से मुख्यमंत्री जी ने संवाद किया कैसा महसूस कर रहे हैं।बोले “बहुत अच्छा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था हमारा भी कभी पक्का मकान बनेगा लेकिन सरकार ने मुझे एकलाख रूपए दिए।हमारा अनुभव कहता है कि इस सरकार ने जोभी किया गरीबों के लिए किया उन्हीं में से हम भी हैं।हम भाजपा सरकार की नीतियों में पूरा विश्वास करते हैं।”वही पुत्र संदीप व सत्यम तथा पत्नी राजकुमारी ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जहां मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया वही छोटे पुत्र सत्यम ने आईएएस बनने की मनसा जाहिर की। अवसर पर संगम लाल तथा उनके पड़ोसी के भी एक आवास का विधिवत भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना कर विद्वान पुरोहित के द्वारा कराया गया। हमारे

सम्बाददाता श्री गुप्त द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा जिले में विभिन्न नगर परिषदों के लिए 60 करोड़ की राशि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आवास योजना के लिए दी गई है भविष्य में भी इस योजना को लोगों को लाभ मिलता रहेगा उन्होंने लोगों से इस योजना का सही ढंग से उपयोग करते हुए शासन की योजना का लाभ लेने की बात जहां कहीं वही कतिपय ऐसे हितग्राही जो अपना मकान बेच कर चले गए हैं उन्हें भी आवास योजना की राशि मिलने के प्रश्न पर कहा कि यदि ऐसा संज्ञान में लाया जाएगा तो उनके विरुद्ध अवश्य कार्यवाही होगी। वही एसडीएम एके सिंह से हनुमाना के वार्ड क्रमांक एक में कतिपय हितग्राही जो अपना मकान बेच कर चले गए हैं उनके खाते में राशि आने तथा कूट रचना के तहत कुछ लोगों द्वारा एक ही घर में रहने के बावजूद एक ही परिवार के लोग अलग-अलग आईडी बनाकर लाभ लेने के सवाल पर कहा कि यदि नियम के विरुद्ध किसी ने इस प्रकार का लाभ लेने का प्रयास किया है संज्ञान में आने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर संजीव पांडेय डायरेक्टर नगरीय प्रशासन आर पी सोनी एसडीएम एके सिंह अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार सुजीत नागेश मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण त्यागी सीईओ श्री सिंह थाना प्रभारी शैल यादव सब इंजीनियर अनिल मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला पार्षद नवीनता गुप्ता राजेश गुप्ता संविदा कार राजू जयसवाल कृष्ण मुरारी गुप्ता सरोज गुप्ता रविंद्र पांडे तारकेश्वर गुप्ता नागेंद्र मिश्रा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती शैल गुप्ता समस्त पार्षद जिले के आदि अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही

सम्पत्ति दासगुप्ता संवाददाता रीवा

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here