मिर्जापुर । डीसीएम में लदी 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(अनुमानित कीमत ₹ 25 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेज जेल

0
116

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर
थाना अहरौरा व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डीसीएम में लदी 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(अनुमानित कीमत ₹ 25 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर डीआईजी /पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को थाना अहरौरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डीसीएम में लदी 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक कुंवर विशाल भारती क्षेत्र-II चुनार मय टीम क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चितविश्राम तिराहे की तरफ से एक डीसीएम आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई है । उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर दैत्री बाबा मंदिर, पावर हाउस अहरौरा खासडीह के पास से डीसीएम सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में जिनके द्वारा अपना नाम पता 1-रवि कुमार पुत्र रोहतास निवासी ग्राम खरखोदा थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा, 2-दीपक पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम असरफपुर मटेन्डू थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा बताते हुए वाहन में अंग्रेजी अवैध शराब लदा होना बताया गया । पुलिस व आबकारी टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लदी कुल 175 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू फॉर सेल इन हरियाणा अंकित होना पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वाहन डीसीएम में प्रयोग किया जाने वाला 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट सहित अन्य ट्रासपोर्ट, बीमा इत्यादि के कागजात बरामद हुए । अवैध शराब एवं बरामद नम्बर प्लेट सहित अन्य कागजात के सम्बन्ध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे शराब को बवाना उत्तरी दिल्ली से लेकर कलकत्ता जा रहे थे जैसे ही अदलहाट पहुंचे कि उनके मालिक द्वारा फोन पर बताया गया कि शराब को लेकर कलकत्ता नही जाना, अब पटना बिहार लेकर जाना है, वही जा रहे थे कि पकड़ गये । बरामद वाहन के नम्बर प्लेट व अन्य कागजात के बारें में बताया गया कि बिल दूसरे सामान की बनावा कर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर परिवहन करते है तथा प्रान्त के अनुसार कूट रचित नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करते है ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-104/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272/419/420/467/468/469/471 भादवि बनाम दीपक पुत्र रघुवीर सहित 03 नफर पंजीकृत किया गया है ।

सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here