म प्र जिला इंदौर महू में आज एस.डी.एम अक्षत जैन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव बामनिया एवं महूगाँव नगर पंचायत प्रभारी सी.एम.ओ दिलीप श्रीवास्तव द्वारा लिटिल एंजल्ज़ हाइर सेकेंडरी स्कूल तेलीखेड़ा का 15-18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण प्रगति के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया ।

0
462

मप्र जिला इंदौर महू आज दिनांक 01/02/2022 को एस.डी.एम अक्षत जैन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव बामनिया एवं महूगाँव नगर पंचायत प्रभारी सी.एम.ओ दिलीप श्रीवास्तव द्वारा लिटिल एंजल्ज़ हाइर सेकेंडरी स्कूल तेलीखेड़ा का 15-18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण प्रगति के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाया गया कि 15-18 वर्ष के कुल 452 पंजीकृत छात्रों में से स्कूल में 92 छात्रों का टीकाकरण शेष है जो कि महू ब्लॉक में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक शेष संख्या है। स्कूल द्वारा टीकाकरण कार्य में की गयी लापरवाही को मध्य नज़र रखते हुए कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार दल द्वारा डाईरेक्टर एवं प्राचार्य कक्ष को सील किया गया । स्कूल डाईरेक्टर को अगले 2 दिवस में टीकाकरण की स्थिति में प्रगति लाने को निर्देशित किया गया जिसके उपरांत ही सील कक्ष खोले जाएँगे । दल के साथ राजस्व निरीक्षक महू शंकर डाबर एवं पटवारी महूगाँव नवीन वर्मा भी उपस्थित रहें ।
श्याम खाण्डेकर ब्यूरो चीफ़ महू (इंदौर) की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here