म प्र ज. छतरपुर से म प्र पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का मध्य प्रदेश में राजनैतिक ड्रामा शराब बंदी को लेकर छेड़ा मैदानी अभियान: मद में सरकार शिवराज पर सियासत और ।

0
158

म प्र ज. छतरपुर से म प्र पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का मध्य प्रदेश में राजनैतिक ड्रामा शराब बंदी को लेकर छेड़ा मैदानी अभियान: मद में सरकार शिवराज पर सियासत ।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एकबार फिर शराब बंदी को लेकर मैदान में उतर आईं हैं और अब उन्होंने इस पर अपना पूरा फोकस रखने की बात कही। इस बार उनका ऐलान है कि वे शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे अपने क्षेत्र में दुकान चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि शराब की नई नीति आना चाहिए और इसके लिए इसी महीने सामने फिर अपनी बात रखेंगी।
भाजपा की फायरब्रांड नेता और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्होंंने मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अभियान छेड़ दिया है। पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के तरावली स्थित देवी मंदिर के पास की एक शराब की दुकान के सामने खड़े होकर पूछा था कि वे यहां शराब की दुकान चाहते हैं कि नहीं। लोगों ने मंदिर के पास शराब की दुकान का विरोध किया था। भारती ने कहा कि अब वे इसी तरह शराब की दुकानों के सामने पहुंचकर लोगों से उनके बारे में राय जानेंगी।
नई शराब नीति बनाने की मांग
उमा भारती ने कहा कि शराब नीति में स्पष्ट है कि अगर किसी क्षेत्र के लोग शराब की दुकान नहीं चाहते हैं तो वहां उसे अनुमति नहीं दी जा सकती। जब उनसे मध्य प्रदेश सरकार की हेरीटेज शराब नीति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने नई शराब नीति की जरूरत बताई। भारती ने कहा कि इसी महीने वे इसको लेकर फिर मीडिया के सामने आएंगी और नई शराब नीति के बारे में बात करेंगी।

पंकज पाराशर बिशेष रिपोर्टिंग छतरपुर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here