राजस्थान उदयपुर निशान्त पालीवाल ने बाजी मारी बाठेड़ा खुर्द – वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के बामनिया के निशान्त पालीवाल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में पाये प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

0
251

राजस्थान उदयपुर निशान्त पालीवाल ने बाजी मारी बाठेड़ा खुर्द – वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के बामनिया के निशान्त पालीवाल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में पाये प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

राजस्थान उदयपुर निशान्त पालीवाल ने बाजी मारी

बाठेड़ा खुर्द – वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र के बामनिया के निशान्त पालीवाल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । निशान्त ने दिल्ली मे अध्ययन करते हुए इस मुकाम को प्राप्त किया है । निशान्त के ताऊ शिक्षक रामचन्द्र पालीवाल ने बताया कि बचपन से ही प्रतिभा सम्पन्न रहे निशान्त ने दिल्ली मे जिला स्तरीय रोड सेफ्टी,योगा प्रतियोगिता, स्कोन मन्दिर संस्थान द्वारा आयोजित नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रतियोगिता के साथ कई ओलम्पियाड मे विजेता रहे है । वर्तमान मे एसेन्ट संस्थान उदयपुर से आई आई टी को लक्ष्य बनाकर पढाई कर इन्जिनियरिंग क्षेत्र मे जाना चाहता है ।
रीपोर्टर मुकेश मेनारिया 

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here