रायबरेली। ऊँचाहार में बिजली घर की जमीन पर बने महलो पर जल्द ही चलेगा बाबा का बुलडोज़र

0
841

ऊंचाहार (रायबरेली)। बिजली विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर भवन खड़ा करने के मामले में गुरुवार को राजस्व टीम ने दुबारा नाप की है । इस मामले में बड़े स्तर से दबाव की भी बात सामने आ रही है । दोबारा हुई जांच में एक दर्जन भवन का निर्माण बिजली विभाग की भूमि पर पाया गया है ।
ऊंचाहार नगर के मध्य स्थित विद्युत उपकेंद्र के करीब डेढ़ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा हो चुका है । इस मामले में जब शिकायत हुई तो पता चला कि पूर्व में तैनात रहे विभागीय अधिकारियों से मिलकर लोगों ने कब्जा किया और उस भूमि को टुकड़ों में बेंच दिया है । जिस पर करीब एक दर्जन से अधिक भवन बन चुके हैं । इस मामले में अधिशासी अभियंता ने राजस्व विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है । इसके बाद भूमि की पैमाइस हुई तो कई रसूखदार लोगों के भवन जद में आ गए है । उसके बाद उच्च स्तर से दबाव शुरू हुआ तो नए नक्शे से पैमाइस की मांग हुई थी । अब गुरुवार को नए नक्से से नाप हुई है । दोबारा हुई नाप में भी करीब एक दर्जन मकान अवैध मिले है । बिजली विभाग की भूमि पर बने भवनों की रिपोर्ट तैयार हो रही है ।जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है । नाप टीम में राजस्व निरीक्षक कमलेश कुमार , सुशील कुमार , लेखापाल विनोद कुमार व पुष्पेंद्र सिंह शामिल थे ।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि नाप की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है । इसमें करीब एक दर्जन भवनों का निर्माण बिजली विभाग की भूमि पर पाया गया है ।

रिपोर्टिंग :- सचिन चौरसिया।

मो0 न0 :- 8416863784

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here