रायबरेली जिले से बड़ी खबर ऊंचाहार नगर पंचायत के निकले वादे खोखले सिर्फ कागजों पर हो रही खानापूर्ति बारिश में बना स्विमिंग पूल इस फोटो से भ्रष्टाचार का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है

0
51

रायबरेली जिले से बड़ी खबर ऊंचाहार नगर पंचायत के निकले वादे खोखले सिर्फ कागजों पर हो रही खानापूर्ति बारिश में बना स्विमिंग पूल नगर के चेयरमैन की बड़बोली बातो की हकीकत बरसात के मौसम में पोल खुल गई नगर की साफ सफाई व्यवस्था व नाला व छोटी नालियों को लेकर बड़ी बड़ी बाते बोली जाती है धरातल पर सब साफ हो गया बुधवार को बारिश के बाद नगर के कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया, जिससे लोगो का निकलना दुभर हो गया जबकि तेज बारिश के बाद कई घरों में पानी घर के अंदर घुस गया जबकि नगर पंचायत कार्यालय के बाहर भारी जलभराव देखा गया तो वही नगर से बिलकुल सटा हुआ कोतवाली जहा घुटनों तक पानी भरा दिखाई दिया यही नहीं नगर के आस पास के स्कूलों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली, जलभराव की समस्या से स्कूली बच्चे को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा जबकि नगर के अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली नगर वासियों ने बताया बारिश के मौसम के पहले कई बार होने वाली जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर के उच्च अधिकारियों व चेयरमैन को चेता भी गया किंतु किसी का इस ओर ध्यान नहीं गया जिससे पुनः वही स्थिति देखने को मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here