रायबरेली । दिसंबर 2019 में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तार एक-एक कर खुलते जा रहे हैं अभी हाल ही में एक खिलाड़ी रेशमा जो कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया था

0
250

किक बॉक्सिंग के फर्जीवाड़े के तार खुलते जा रहे हैं

रायबरेली । दिसंबर 2019 में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तार एक-एक कर खुलते जा रहे हैं अभी हाल ही में एक खिलाड़ी रेशमा जो कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया था उसने जिलाधिकारी महोदया को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि किक बॉक्सिंग में कैसे – कैसे फर्जीवाड़े का खेल जोरों से चल रहा है । कि जो प्रतियोगिता के आयोजक यह कहते थे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को आने वाली 9 से 13 फरवरी को दिल्ली इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं खेलने का अवसर मिलेगा वहीं आयोजक मंडल अब जो की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक/रेफरी की भूमिका निभाई थी डिंपी तिवारी को जाल साजी कर खेल प्रोत्साहन राशि 30,000 दिलवाई और उसका सिलेक्शन दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर दिया । वहीं पर जो वास्तविक खिलाड़ी रेशमा जिसने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था । वह अब आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगिता खेलने से वंचित रह जाएगी । बताते चलें कि अभी मिली जानकारी के अनुसार जो यह प्रतियोगिता रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित की गई थी वह प्रतियोगिता ऑल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुखिया नसरुद्दीन के अनुसार यह एक फर्जी राष्ट्रीय प्रतियोगिता थी जो कि वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन से इसका दूर तक कोई वास्ता नहीं है ऑल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुखिया नसरुद्दीन के मुताबिक जो बच्चे स्टेट टूर्नामेंट खेल कर अभी हाल ही में तेलंगाना में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई गई थी जिसके मुताबिक सिलेक्ट बच्चे ही यह दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे इस तरीके से किक बॉक्सिंग के फर्जीवाड़े के तार एक-एक कर खुलते जा रहे हैं नसरुद्दीन के मुता बिक कि उनका किक बॉक्सिंग खेल, खेल निदेशालय की सूची में नहीं है इस लिए खेल निदेशालय किसी भी इस खेल के खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि नहीं दे सकता उनका मानना है कि प्रोत्साहन राशि उसी खिलाड़ी को मिलती है जो एसोसिएशन खेल निदेशालय से संबद्ध रखता हैं और कहा की अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फडरेशन करा रहा है ना की एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन इसलिए इस एसोसिएशन से मुझे कोई लेना देना नहीं है । न ही डिंपी तिवारी से मैं जानता ही नहीं कौन है । नहीं इस रायबरेली में कोई प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से अब वह कैसे प्रतिभाग करेंगे वह समय बतायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here