राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद – ललितपुर की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष – पं अरविन्द तिवारी के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष – श्री रविकांत ताम्रकार की अध्यक्षता में कंपनी बाग में संपन्न हुई

0
531

*📌📌ललितपुर उ0प्र0 : – राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद – ललितपुर की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष – पं अरविन्द तिवारी के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष – श्री रविकांत ताम्रकार की अध्यक्षता में कंपनी बाग में संपन्न हुई ।*

*बैठक मे शिक्षको द्वारा विस्तृत चर्चा कर निम्नलिखित समस्याएं अविलम्ब निस्तारित करने की मांग की गई :-*

*1 – ड्रेस का द्वितीय सैट जबरदस्ती शिक्षको से निज धनराशि व्यय कराकर या उधार कराकर वितरित कराये गए है किन्तु वित्तीय सत्र समाप्ति की ओर होने पर भी अद्यावधि ड्रेस की धनराशि शिक्षको को प्राप्त नही कराई गई है जिससे शिक्षक अनावशयक दबाब में है।*
*अतः शीघ्र ही ड्रेस की धनराशि प्राप्त कराई जाये।*

*2- पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में प्रधानाध्यापकों के सैकड़ो पद रिक्त होने पर सहा0अध्या0 पूर्व माध्यमिक व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्या0 की ,*
*तथा प्राथमिक विद्यालयो में तैनात प्रधानाध्यापकों व पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापको के पद रिक्त होने पर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय की तत्काल पदोन्नतिया की जाए ।*

*3 – निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 , मान0 मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के आदेश , शासनादेशो , मान0 उच्च न्यायालय के आदेशों व विभागीय आदेशो के उपरांत भी भ्रष्टाचार के चलते ₹60,000 मासिक वेतन पाने वाले शिक्षकों तथा विषय विशेषज्ञ अनुदेशको की अस्थाई ड्यूटी जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में लगाकर संबिदा कर्मी का लिपिकीय व गोपनीय कार्य कराया जा रहा है*
*अधिकारियो के वरदहस्त प्राप्त होने पर कई शिक्षक अपनी नियुक्ति के बाद से ही बाबूगिरी कर रहे है व कभी भी मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य नही किया है*
*अतः शिक्षको व विषय विशेषज्ञ अनुदेशको की अस्थायी ड्यूटियां तत्काल निरस्त कर शिक्षण हेतु मूल विद्यालय भेजा जाये ।*

*4 – शासनादेशानुसार online अवकाश स्वीकृत होने या अचानक बीमार होने पर मेडिकल पर जाने व डा0 के चिकित्सीय प्रमाण पत्र के उपरांत भी भ्रष्टाचार व शिक्षको के शोषण करने के चलते शिक्षको की मनमर्जीनुसार वेतन रोकी गई है।*
*अतः माह नवम्वर व दिसम्बर 2019 में अवकाश जैसे मेडिकल / CCL / उपार्जित अवकाश पर होने वाले शिक्षको की रोकी गई वेतन का तत्काल भुगतान किया जाये।*

*5 – अति आवश्यकता होने के उपरांत भी शिक्षको व शिक्षिकाओ का online अवकाश नियत समयावधि में स्वीकृत नही कर काफी विलम्ब से मनमर्जीनुसार स्वीकृत व निरस्त किये जाते है व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है*
*जबकि उ0प्र0 शासन की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ज़ीरो टालरेंस नीति व शिक्षको को शोषण से रक्षार्थ हेतु ही शासन द्वारा online व्यवस्था की गई है।*
*अतः शिक्षको के online अवकाश , शिक्षको की आवश्यक्तानुसार नियत समयावधि में ही स्वीकृत करना सुनिश्चित किया जाये व बिना किसी ठोस कारण निरस्त ना की जाए।*

*6 – कई स्कूलो में मनमानी के चलते निजलाभार्थ MDM निर्माण हेतु खाधान्न नही भेजा जा रहा है जबकि कई स्कूलो में खाधान्न आवश्यकता से अधिक भेजा गया है।*

*7 – भ्रष्टाचार के चलते मनमर्जीनुसार बोर्ड परीक्षा 2020 में अपने चहेते शिक्षको की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटियां खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा मनमाफिक कालेजो में लगाई गई है ।*
*जबकि अन्य स्कूलो में 4 -4 व 5 – 5 शिक्षक तैनात है में से ड्यूटियां नही लगाईं गई।*
*और वही कई स्कूलो के 2 -2 , 3 -3 या 4 – 4 शिक्षको की ड्यूटियां लगाई गई है व विद्यालय एकल शिक्षक युक्त कर दिए है।*

*8 – खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा निरीक्षण सुधारात्मक या सहयोगात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण नही रखकर नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए किये जा रहे है व निरीक्षण को अनैतिक कमाई का स्रोत बना रखा है।*
*अतः निरीक्षण सिर्फ सुधारात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ही किये जाये।*

*9 – शासनादेश के बाद भी भ्रष्टाचार के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा निज लाभार्थ ब्लॉक में तैनात संकुल प्रभारियो को अद्यावधि तक नही हटाया गया है जो दलाली का कार्य कर रहे है।*
*जिनमे तो पहले से कई संकुल प्रभारी शासनादेश के विरूद्ध गलत ढंग से बनाये गए थे व आज भी संकुल प्रभारी का कार्य कर रहे है*
*अतः शासनादेशानुसार तैनात समस्त संकुल प्रभारी अविलम्ब हटाये जाए।*

*10 – शिक्षको की 3 – 3 व 4 – 4 वर्षो की अवशेष धनराशि / एरियर व बोनस धनराशि अद्यावधि तक घोर लापरवाही के चलते शिक्षको के PPF खातो में नही भेजी गई गई है।*

*11 – मैन्युअल ऑफ गवर्मेंट आर्डर उ0प्र0 / शासनादेशानुसार आक0 अवकाश जो अचानक / आकस्मिक विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर ही आवश्यकतानुसार शिक्षक या कर्मचारी द्वारा लिए जाते है जो किसी नियम के अधीन नही है और आक0 अवकाश पर होने वाले शिक्षक को कदापि अनुपस्थित नही माना जाता है व वेतन देय होता है तथा स्थानीय विद्यालय नियत प्राधिकारी अर्थात संस्था प्रमुख जो प्र0अ0 ही होता है , द्वारा ही आक0 अवकाश की किसी भी प्रकार से लिखित / दूरभाष से मौखिक / online सूचना प्राप्त होने पर विद्यालयी पंजिकाओ में अंकित किया जाता है।और कई शिक्षक /प्र0अ0 एंड्राइड मोबाईल नही चलाते।*
*किन्तु कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारी आक0 अवकाश को नियम में बांधते हुए पूर्व स्वीकृति का दबाब बना रहे है जो पूर्णतया गलत है क्योकि आक0 अवकाश पूर्व नियोजित या पूर्व निर्धारित अवकाश नही है। और आक0 अवकाश को अवकाश की मान्यता नही है।*
*अतः आक0 अवकाश के नाम पर शिक्षको का शोषण तत्काल बंद किया जाये।*

*12 – भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के बाद भी ग्रामो में तैनात लगभग 60 % सफाईकर्मी कभी भी स्कूलो में साफ़ – सफाई का कार्य नही करते है जिससे जिलो के स्कूलो में भारी गन्दगी व्याप्त है।*
*अतः स्कूलो की साफ़ सफाई हेतु सफाई कर्मियो को प्रतिदिन नियमित साफ़ सफाई करने के निर्देश देकर साफ़ सफाई कराई जाए ।*
*व विद्यालय साफ सफाई करने की मासिक आख्या प्रधानाध्यापक से प्राप्त करने के उपरांत ही सफाई कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जाए।*

*14 – एक ही पद पर 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा होने उपरान्त शिक्षको का चयन वेतनमान स्वीकृत कर भुगतान किया जाए।।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here