रिपोर्टर* *बने* *कराटे* *मास्टर* *राकेश* *कुमार* *गुप्ता* रायबरेली। जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता अभी हाल ही मे एस. पी.एन न्यूज व्यूरो बने है उस पर पत्रकारों ने इंटरव्यू के दौरान प्रेस/ मिडिया मे आने की वजह पुछने पर कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता

0
193

*रिपोर्टर* *बने* *कराटे* *मास्टर* *राकेश* *कुमार* *गुप्ता*
रायबरेली। जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता अभी हाल ही मे एस. पी.एन न्यूज व्यूरो बने है उस पर पत्रकारों ने इंटरव्यू के दौरान प्रेस/ मिडिया मे आने की वजह पुछने पर कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया की मीडिया का अनुभव मेरा पहला अनुभव नहीं है इससे पूर्व भी मैं सप्ताहिक अखबार से लेकर दैनिक अखबार का ब्यूरो चीफ रहा अखबार एक ऐसा शस्त्र है जो अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने का एक प्लेटफार्म देता है इसके लिए सभी पत्रकार बंधु मेरे गुरु जन है और पत्रकारिता करते हुए मैं उनसे कुछ सीखने के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए अधिकारियों से अपने समाचार पत्रों मीडिया के चैनलों के माध्यम से उनका सहयोग भी किया जा सकता है साथ साथ समय-समय पर उनका ध्यान आकर्षित करना भी बहुत जरूरी है इसलिए मैं कराटे के साथ-साथ मीडिया को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग मानता हूं वैसे तो प्रोफेशनल मैं कराटे मास्टर हूं पर मीडिया के लिए भी सम्मान मेरे मन मस्तिक में है और मैं पहले की तरह जिला कराटे संघ के तत्वाधान में अपने पदाधिकारी और अपने मुख्य प्रशिक्षक होने का दायित्व वैसे ही निभाता रहूंगा जैसा कि पूर्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाई इस मीडिया के माध्यम से भी महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देते हुए इस पर विशेष तैयारी की जा रही है और जिला कराटे संघ द्वारा जिले के समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देने की व्यवस्था कर रहा है अगर आप सभी मीडिया बंधुओं का सहयोग रहा तो हम इस मुहिम में जरुर सफल होंगे । अंत में कराटे मास्टर ने कहा कि आप सभी पत्रकार बंधुओं का दिल से मैं धन्यवाद अदा करता हूं की आप लोगों की वजह से जिला कराटे संघ के सभी प्रशिक्षकों को सम्मान प्राप्त हुआ है और मुझे पूरा विश्वास हैं की आगे भी होता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here