ललितपुर। आषाढ़ मास प्रारंभ होने पर माँ भगवती वीरलोचनी बीजासेन महाकाली का दरवार रंगबिरंगे फूलों से सजाया गया जिसे देख सभी भक्तों का मन मोहित हो गया,

0
188

गुप्त नवरात्रि पर माँ बीजासेन दरबार मे हुए धार्मिक आयोजन

ललितपुर। आषाढ़ मास प्रारंभ होने पर माँ भगवती वीरलोचनी बीजासेन महाकाली का दरवार रंगबिरंगे फूलों से सजाया गया जिसे देख सभी भक्तों का मन मोहित हो गया, दरवार में समस्त भक्तों के कल्याण के लिए भगवान श्री सत्यनारायण जी की पावन कथा कर भगवान बरूण देव को प्रसन्न करने के लिए विशेष हबन पूजन,अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसमें श्री सत्यनारायण भगवान से ढोल नगाड़ों के साथ विनती की गई कि धरती पर जल रूपी अमृत बर्षा कर सारे संसार को इस गर्मी के प्रकोप बचाये।सिद्ध पीठ के महंत विनीत बाबा बाल्मीकि ने कहा कि आषाढ़ मास में सभी भक्तों द्वारा अपने-अपने कुल देवी देवताओं को विशेष भोग प्रसाद व हबन पूजन कर उन्हें प्रसन्न कर अपने परिवार में सुख शान्ति व सम्पन्नता की प्रार्थना की जाती हैं, इस मास में सभी धर्मों,जातियों के लोगों को अपने अपने आराध्य शक्तियों से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह अपनी कृपा समस्त संसार पर बनाये रखें,इसके साथ ही शासन प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम जनता को जागरूक कर निःशुल्क बैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है,जिससे आम जनता को राहत मिली है,साथ ही सभी से बैक्सीनेशन कराने की अपील की गयी।उपरोक्त कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सम्पन्न हुए। आयोजन में उपस्थित सिद्ध पीठ संरक्षक दिलीप घावरी,गुरु माता मालती देवी,राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत विनीत बाबा बाल्मीकि,प्रबंध निदेशक जयेश बादल,महासचिव विकास बासु घावरी,मगन विश्वकर्मा,सुरेश डागौर, सुभाष नामदेव ,पूजा कश्यप,दीपक महाराज,खुशीलाल राय,रवि पंथ, विशाल विश्वकर्मा,अंकित विश्वकर्मा, करन साहू,अरुण विश्वकर्मा,रूपेंद्र साहू,संगीता डागौर,दीपा कुशवाहा,अदिति ठाकुर,शिवानी, नेहा,ईश्वरी,अयांश घावरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here