ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल की खबर का हुआ असर उत्तर प्रदेश मेरठ मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम की फटकार के बाद आया नगर निगम एक्शन में लिया । हुई तुरंत सफाई

0
347

ललित अपराध हमारे न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ असर।

उत्तर प्रदेश मेरठ मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम की फटकार के बाद आया नगर निगम एक्शन में लिया एक्शन हुआ तुरंत मंजूरी।

मेरठ पिछली खबर में ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल की जो शुरू हुआ था उसमें खबर का असर किसका नजर आ रहा है जिसमें अनीता सी मेश्राम ने नगर आयुक्त उप नगर आयुक्त को अपने कार्यालय में बुलायाकर एपिसोड फटकार लगाई थी और एक उदाहरण गाजियाबाद का दिया था जब गाजियाबाद में रात को सेकंड शिप में सफाई हो सकती है तो मेरठ में क्यों नहीं हो सकता है मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि दिन में तो सफाई हो ही रात को भी सफाई की जाए। ंदगी को देखते हुए मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के सख्त निर्देश

आपको बता दें गंदगी के कारण कई बीमारियां फैलने का खतरा बरकरार रहता है दूसरा खतरा कोरोनावायरस जो चीन की देन है उसने भी एक खतरा बना हुआ है मेरठ के लिए लेकिन वार्ड 52 कि अभी तक नगर आयुक्त अधिकारी ने परीक्षण नहीं करी है जिसकी प्रार्थना पत्र लगातार 1 साल से नगर निगम पर जा रहे हैं व्हाट्सएप पर भी खबरें लगातार चल रही हैं पीएल शर्मा रोड से लेकर अपार इंडिया डेरी तक फिर सेपिस दूसरी साइट अबे इंडिया डेय से लेकर कचहरी चौराहे तक चंद शेखर की मूर्ति तक दोनों और नालियां की हुई है जिसके कारण महामारी का खतरा बरकरार बना हुआ है लेकिन अभी तक नगर निगम की आंखों पर काला चश्मा कानों में रुई देकर बैठा हुआ जब तक बीमारी नहीं फैलेगी जब तक नगर निगम की आंखें नहीं खुलीगी व्यापारियों ने कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जिस पर लगभग 20 से 30 दुकानदारों के स्वामियों के सिग्नेचर भी प्रार्थना पत्र के ऊप हैं।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here