शासकीय नवीन महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्नातकोत्तर पाठ्य क्रम शुरू कराने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा* *अंशुल असाटी संवाददाता* *बक्सवाहा*/ बक्सवाहा नगर में सन 2016,17 संचालित नवीन महाविद्यालय में

0
228

*शासकीय नवीन महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्नातकोत्तर पाठ्य क्रम शुरू कराने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा*
*अंशुल असाटी संवाददाता*
*बक्सवाहा*/ बक्सवाहा नगर में सन 2016,17 संचालित नवीन महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान, सहित तीन विषयों का पाठ्यक्रम संचालित है लेकिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ना होने के कारण कॉलेज में आगे की पढ़ाई विद्यार्थी करने में असमर्थ हैं जिसको लेकर महाविद्यालय के भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि नवीन महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान ( बायोलॉजी एवं गणित) संकाय सहित पाठ्यक्रम संचालित है महाविद्यालय से हर वर्ष लगभग 400 विद्यार्थी अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करते है लेकिन महाविद्यालय में स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम ना होने के कारण विद्यार्थियों को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए या तो बाहर जाना पड़ता है या प्राइवेट फॉर्म भरना पड़ता है यह फिर अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है जबकि महाविद्यालय में भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है महाविद्यालय में नियमित शिक्षक भी उपलब्ध हो चुके है महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई ना होने के कारण छात्र एवम छात्राओं को बक्सवाहा से जिले की दूरी 100 किलोमीटर एवं अन्य शहर जहां से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की जा सकती है दूरी बहुत अधिक है आर्थिक रूप से क्षेत्र गरीबी की मार झेल रहा है विद्यार्थी बाहर रहकर पढ़ाई करने का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है इन सभी परेशानियों से छात्र एवं छात्राएं आगे की पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाते या फिर अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं ज्ञापन के माध्यम से नवीन महाविद्यालय बक्सवाहा में सभी संकाय कला विज्ञान बायोलॉजी एवं गणित की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम इसी सत्र में प्रारंभ कराने की मांग छात्र एवं छात्राओं द्वारा की गई है जिससे हम सभी क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में आने वाली परेशानी का सामना ना करना पड़े ज्ञापन सौंपने वालों में आरती यादव, रिचा बिल्थरे, रिया बिल्थरे, देशना जैन ,अनुजा विश्वकर्मा, समाजसेवी महेंद्र साथी, देवकीनंदन गंधर्व रवि भूषण असाटी, कपिल तिवारी, चंद्रभान परिहार ,भूपेंद्र सिंह पायक, सोनू कुशवाहा, राजा बाबू उपाध्याय, दीपक रेकबार, मोहित पटेल, बलराम लोधी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here