हरदोई / उत्तर प्रदेश डीएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी . प्लाट से पानी निकालने की व्यवस्था कराने के साथ मच्छर जनित दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश

0
241

हरदोई / उत्तर प्रदेश

डीएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी
.
प्लाट से पानी निकालने की व्यवस्था कराने के साथ मच्छर जनित दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश
.
#हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज रेलवेगंज की नई बस्ती, गुप्ता कालोनी, मिल कालोनी, मंगलीपुरवा एवं सैयापुरवा का भ्रमण कर जल भराव एवं साफ-सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। नई बस्ती में एक प्लाट में काफी जल भराव एवं गंदगी होने के साथ सुगर व गायों द्वारा उसमें विचरण करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये ऐसे स्थानों पर व्यापक स्तर पर सफाई कराये तथा छुट्टा जानवर छोड़ने वालों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करें। नई बस्ती में डेरियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ईओ से कहा कि मोहल्लों में गंदगी फैलाने वाले डेरी वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करायें तथा एक व्यक्ति द्वारा मास्क न लगाये जाने पर ईओ के माध्यम से जुर्माना कराया।

#गुप्ता कालोनी एवं #शुगरमिल कालोनी के निरीक्षण में लोगों ने बताया कि यहां कूड़ा डालने का कोई स्थान नहीं है इसलिए उन लोगों को कूड़ा इधर-उधर डालना पड़ता है, इस पर जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिये कि सभी वार्डो में कूड़ा डालने का स्थान निर्धारित करते हुए कूड़ेदान रखवाये ताकि लोग उसी में कूड़ा डाले और इधर-उधर कूड़ा फैलने से गंदगी न हो। मंगलीपुरवा में एक प्राईवेट प्लाट में काफी पानी जमा होने एवं गंदगी पाये जाने पर उन्होने ईओ को निर्देश दिये कि प्लाट से पानी निकालने की व्यवस्था कराने के साथ यहां मच्छर जनित दवाओं का छिड़काव करायें तथा समस्त नाले, नालियों की सफाई नियमित करायें।

#सैयापुरवा में अम्बेडकर पार्क में भी जल भराव एवं गंदगी के सम्बन्ध में ईओ ने जिलाधिकारी को बताया कि पानी निकालने के लिए पम्पसेट लगवाया गया है और पानी निकलने के बाद इसकी सफाई कराई जायेगी, इस पर जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिये कि पार्क का पानी निकलने के बाद पार्क में मिट्टी डालकर इसका भराव कराये और चारों तरफ बाउन्ड्रीवाल कराने के साथ पार्क का सौदंर्यीकरण करायें। इस अवसर पर उन्होने वहां के निवासियों से भी कहा कि कोरोना महामारी एवं संचारी रोगों को देखते हुए अपने घरों की सफाई करने के साथ घर के आस-पास जल भराव न होने दे तथा स्वयं नियमित रूप से सफाई रखें और कोरोना महामारी एवं संचारी रोगों से बचाव करें तथा कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बिना कार्य के घर से बाहर न निकले और बाहर निकलने पर मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सुयश दीक्षित
ललित अपराध
लखनऊ मंडल ब्यूरो प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here