हिमाचल प्रदेश ज. शाहपुर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा की आज एक बैठक आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में किया गया और ।

0
194

हर कर्मचारी को भी मिलेगी न्यूतम पेंशन :- मन्हास
हिमाचल प्रदेश ज. शाहपुर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा की आज एक बैठक आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में किया गया इस अबसर अलग अलग खण्डों के कई कर्मचारी उपस्थित रहे जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने प्रेस में दिए अपने बयान में कहा कि मार्च माह में होने बाली आभार रैली की तैयारियों हेतु यह बैठक बुलाई गई थी जिसमें अधिकतर बह कर्मचारी बुलाए गए थे जिनका रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट पीरियड जोड़ दस साल होता है मन्हास ने कहा कि कुछ छुटभैया और पूर्व सरकार के पिठू लगातार कर्मचारियों को गुमराह कर रहे थे कि 10 साल रेगुलर सर्विस पर ही पेंशन मिलेगी जिला प्रधान ने इस बैठक में सभी साथियों की शंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि पेंशन बहाली की घोषणा करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगभग डेढ़ लाख परिवारों को पेंशन की सौगात दी है जिला प्रधान ने कहा कि हाई पावर कमेटी की बैठक में बह खुद शामिल थे और वित्त सचिव ने खुद यह बात उस बैठक में केहि थी कि मुख्यमंत्री 10 साल से कम सेवाकाल बालों को भी न्यूतम पेंशन का विचार कर रही है तो कोई भी साथी ऐसी अफवाहों में ना आए और कम से कम एसओपी का इंतजार कर ले जिला प्रधान ने कहा कि हर जिले में संगठन ऐसे सभी साथियों को जागरूक करेगा जिला प्रधान ने सभी कर्मचारियों से बढ़ चढ़ कर आभार समारोह में भाग लेने की भी अपील की, इस अबसर पर चम्बा जिला प्रधान सुनील जरयाल, राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा , जिला कांगड़ा मुख्य प्रवक्ता जोगिंदर सिंह पिंका , जिला उपाध्यक्ष राजेश अत्रि, रिटायर्ड कर्मचारी मदन कुमार, स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे जिला प्रधान ने कहा कि समस्त कर्मचारियों ने पेंशन बहाली के लिए वर्तमान सरकार का आभार प्रकट किया है ।

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here