।उत्तर प्रदेश लखनऊ से यह खबर हुई वायरल इसमे कहा तक  हकीकत क्या है वह सरकारी आंकड़ों से ही पुष्टि हो सकेगी जबकि रेलवे ने बुजुर्गों के टिकट पर छूट को खत्म कर की 1500 करोड़ रुपये की कमाई आरटीआई से हुआ खुलासा भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद से टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म कर के जबरदस्त फायदा उठाया है।

0
178

उत्तर प्रदेश लखनऊ से यह खबर हुई वायरल इसमे कहा तक  हकीकत क्या है वह सरकारी आंकड़ों से ही पुष्टि हो सकेगी

जबकि  रेलवे ने बुजुर्गों के टिकट पर छूट को खत्म कर की 1500 करोड़ रुपये की कमाई आरटीआई से हुआ खुलासा भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी
के बाद से टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म कर के जबरदस्त फायदा उठाया है। एक आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि रेलवे ने मार्च 2020 के बाद से दो साल में करीब 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल किया।
यह आरटीआई मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से लगाई गई थी। इसके जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले 7.31 करोड़ बुजुर्ग यात्रियों को टिकट पर कोई छूट मुहैया नहीं कराई। इनमें साठ साल से ऊपर के 4 करोड़ 46 लाख पुरुष और 58 साल से ऊपर की 2 करोड़ 84 लाख महिलाएं शामिल रहीं।
पीएम मोदी ने योगी के मंत्रियों को पढ़ाया सुशासन का पाठ,
मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज में शामिल हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम यहां योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मंत्रियों को संगठन के साथ समन्वय करके काम करने तथा जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने की नसीहत दी। पीएम मोदी कुशीनगर में कार्यक्रम के बाद शाम को लखनऊ पहुंचे। करीब सवा सात बजे उनका काफिला 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रिभोज से पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें काम करने का मंत्र दिया। उन्होंने मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई रात्रिभोज में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट गए।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here