बिहार पटना में समर्थ नारी भारत ने बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव पर्व मनाकर एक दूसरे के बीच में भाई चारे को कायम रखने की अपील की है ::माया श्रीवास्तव

0
190

बसंत उत्सव समारोह मनायी गयी

बिहार पटना में समर्थ नारी भारत की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव पर्व मनाकर एक दूसरे के बीच भाई चारे को कायम रखने की अपील की है और संगठन के कार्यालय पुनाईचक मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों से कहा की बसंत के आगमन के बाद समाज में नई शुरुआत होजाती है हम सब महिलाओ को आज इस अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सब समाज मै महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ एक जूट होकर आवाज उठाने की और अपनी आबाज को बुलंद करने की आवश्यकता है औऔर सभी महिलाओ को उनका हक दिलाने के लिए हम सब को सड़क पर उतरने की जरूरत है।आज राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान दिलाने के लिए कटिबद्ध है।हम सब को भी महिलाओ के पक्ष में आगे आकर सभी को सहयोगी बनने की जरूरत है और घर घर तक यह आबाज पहुचाना जरूरी है और हम सभी को रोडो पर उतरने की जरुरत है।
इस अवसर महिलाओ ने एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल खेल कर व गीत गाकर बसंत का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजिका पुष्पा पाठक ,पटना महानगर सँजोजिका पुष्पा कुमारी ,आशियाना नगर संयोजिका किरण शरण , अनामिका सिंह किरण ठाकुर , अनिता मिश्रा ,सीता देवी ,स्मिता सिन्हा डॉ अनिता सिन्हा,सुनीता कुमारी, किरण शंकर, रश्मि कुमारी, रीना सिन्हा बिना गुप्ता , रानी कुमारी, लीला देवी ,प्रियाचंदनी ,मीरा यादव, गोमती देवी इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी।

माया श्रीवास्त

रिपोर्टिंग स्वर्ण लता सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here