उत्तर प्रदेश झांसी में आज बुंदेलखंड विकास दल के प्रदेश अध्यक्ष बी के खरे ने गाँधी पार्क झाँसी में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग और

0
227

उत्तर प्रदेश झांसी में आज बुंदेलखंड विकास दल के प्रदेश अध्यक्ष बी के खरे ने गाँधी पार्क झाँसी में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग और ।

उत्तर प्रदेश झांसी में आज बुंदेलखंड विकास दल के प्रदेश अध्यक्ष बी के खरे ने गाँधी पार्क झाँसी में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर धरने पर बैठे बुंदेलखंड क्रांति दल की सभा को सम्बोधित करते हुये बताया कि बुंदेलखंड राज्य का पृथक अस्तित्व पहले नंसे ही था यह राज्य 12मार्च 1948को बनाया गया,जिसके मुख्यमंत्री कामता प्रसाद सक्सेना थे और नौगांव छतरपुर राजधानी थी l लेकिन लगभग 8वर्ष बाद 31मार्च 1956को तत्कालीन सरकार के प्रधानमंत्री प. जवाहर लाल नेहरू ने बुंदेलखंड राज्य समाप्त कर आधा-आधा उ. प्र. एवं म. प्र. में विभाजित कर दिया l हम लोग पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग हमेशा से ही करते रहे,और राजनैतिक पार्टिया झांसा देकर बुंदेलखंड से बोट बटोरने का काम करती रही l लेकिन अब पृथक राज्य मांगने के बजाय हमें बुंदेलखंड विकास दल एवं क्रांति दल को दिल्ली में बनी केजरीवाल सरकार से सबक लेकर अपने खुद के सांसद विधायक जिता कर राज्य ब केंद्र सरकार मे बिठाने होंगे l और तब ही हम संविधानिक तौर पर पृथक बुंदेलखंड बनाने मे सक्षम हो पाएंगे lअंत में सभा के समापन
के बाद खरे जी अपने जिलाध्यक्ष लोधी मोहित राजपूत सहित बुंदेलखंड क्रांति दल के जुलूस को लेकर जिलाधिकारी झाँसी के समक्ष पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर हुंकार भरी और ज्ञापन भी दिया गया ।

ओमप्रकाश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here