उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर मुख्यालय पर संतोष कुमार सोनी ( गुरू जी )के द्वारा जो कार्य किया जाता हैं वह कार्य कोई भी नहीं कर सकता है जोकि यह ईमानदारी के साथ वह कार्य करते चले आ रहे है हमारे ललितपुर के अंदर नव युवा एवं युक्तियों को स्वयं की रक्षा करने योग तैयार किया जाता है यह कार्य कई वर्षों से संतोष सोनी जी के द्वारा जागरूक किया जा रहा है

0
154
  • उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर मुख्यालय पर संतोष कुमार सोनी ( गुरू जी )के द्वारा जो कार्य किया जाता हैं वह कार्य कोई भी नहीं कर सकता है जोकि यह ईमानदारी के साथ वह कार्य करते चले आ रहे है हमारे ललितपुर के अंदर नव युवा एवं युक्तियों को स्वयं की रक्षा करने योग तैयार किया जाता है यह कार्य कई वर्षों से संतोष सोनी जी के द्वारा जागरूक किया जा रहा है और जबकि यह संतोष सोनी जी एक छोटीसी दुकान पर बैठते है जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे है और उसी दुकान से कुछ पैसे बचा करके यह अखाड़े को चलाने में खर्च करते चले आ रहे है यह ललितपुर के रहने वाले है जो एक माध्यम परिवार के होते हुये जो अपने परिवार का पेट काट कर के आमतौर से युवा व युक्तियों को आगे बड़ाने में लगे हुए है और । 

 

आदिकाल से ही भारत की बेटियों की शौर्य गाथा पूरे विश्व में गाई जाती है। कोई भी क्षेत्र हो महाभारत की नारियों का योगदान पुरुषों से कम नहीं है और हमारे बुंदेलखंड को तो यह बेटियों के स्वर से ही जाना जाता है जहां रानी लक्ष्मीबाई अवंती बाई जैसी वीरांगनाओं हुई है। आज तो भारत की बेटियां रिक्शा से लेकर सभी वाहनों व वायुयान तक उड़ा रही हैं यहां तक कि बेटियों ने तो अंतरिक्ष तक का सीना चीर दिया। यह उद्गार श्री राम राजा व्यामशाला की दुर्गा वाहिनी की रेजीमेंट के विगत 15 दिनों से चल रहे शस्त्र प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने व्यक्त करते हुए कहा किस श्री राम राजा व्यामशाला के यह कौन है जो बेटियों को अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया और आज इन बेटियों ने जो प्रदर्शन किया वह अत्यधिक सराहनीय है जय बेटियां भविष्य में न सिर्फ अपनी अपितु इस राष्ट्र की भी रक्षा करने में समर्थ होंगी। आज रामराजा व्यामशाला का प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ इस अवसर पर अपना आशीष देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तुबन हनुमान मंदिर के पूज्य महंत श्री राम लखन दास जी महाराज ने कहा की श्री राम राजा व्यामशाला मैं जिस तरह के कार्यक्रम और आयोजन होते रहते हैं यह इस जनपद का गौरव है किसी भी व्यायाम शाला में बेटियों को प्रशिक्षण देने की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी किंतु आप लोगों ने इस सब को साकार करके दिखाया इसके लिए पूरी व्यामशाला को आपने साधुवाद दिया। आयोजन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक माननीय रमेश जी सोनी ने कहा कि इस सेवा बस्ती में व्यामशाला ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया और इस तरह के आयोजन से जहां बच्चों का शरीर स्वस्थ रहता है वही उन्हें संस्कार की मिलते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह आशीष चौबे वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौबे सुनील शर्मा रवि चुंगी राकेश जैन सौरव शुक्ला आकाश यादव जितेंद्र परमार धर्मशाला के संरक्षक सुनील शर्मा राजेश सेन सहित मुक्ति संस्था के अध्यक्ष अज्जू बाबा कन्हैयालाल नामदेव आशू जैन रामदयाल मुंडेल कमलेश जी शास्त्री प्रधानाध्यापक रामभरोसे आदि अनेक नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रशिक्षण में व्यामशाला के प्रधान प्रशिक्षक गुरु संतोष सोनी दीपक नामदेव खुशीलाल कुशवाहा हनुमत कुशवाहा विजय प्रजापति मनोज स्वामी प्रिंस श्रीवास्तव व्यामशाला के अध्यक्ष मनीष जैन मंगू के नेतृत्व में प्रशिक्षण दे रहे थे। इसके साथ ही रामराजा व्यामशाला विष्णुपुरा के सभी सदस्य जिनमें ऋतिक पंकज वर्मा अभिषेक मुंडेलें कृष्ण कुमार कान्हा देहल बंसल शशिकांत बर्मा अभय विशाल युवराज हर्ष अजय वर्मा सुमित निखिल आदि सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में व्यामशाला के मंत्री दीपक साहू द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि शीघ्र ही निकट भविष्य में दुर्गा वाहिनी रेजीमेंट का सार्वजनिक रूप से एक विशाल वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन व्यायामशाला के संरक्षक रामगोपाल नामदेव ने किया ।

अखिलेश झांं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here