उत्तर प्रदेश संभल असमोली में विकलांग सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय असमोली में एकत्र होकर जश्न मनाया और कहा जो सरकार ने दिव्यांगों को एवं वृद्धजन कुष्ठ रोगियों आदि की पेंशनो मैं जो बढ़ोतरी की है वह कार्य सराहनीय हैं सरकार ने अच्छा कदम उठाया जो लोगो को जसन मनाते देखा जा रहा है और ।

0
123

उत्तर प्रदेश संभल असमोली आज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को विकास विकलांग सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय असमोली में एकत्र होकर जश्न मनाया और कहा जो सरकार ने दिव्यांगों को एवं वृद्धजन कुष्ठ रोगियों आदि की पेंशन मैं जो बढ़ोतरी की है सराहनीय हैं सरकार ने दिव्यांगों के प्रति एक अच्छा कदम उठाया और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की है ₹500 बढ़ाकर ₹1000 की गए इसके लिए सरकार की गली मोहल्लों में प्रशंसा की जा रही है सभी दिव्यांगों ने मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई दी एवं मिष्ठान बांटकर एक दूसरे को बधाई दी विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि हम कई वर्षों से पेंशन को लेकर सरकार से आवाज उठा रहे थे दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने को लेकर अनुरोध कर रहे थे लेकिन आज सरकार ने उन सब की मांग को स्वीकार कर लिया है और जो दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की गई है इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद समाजसेवी अंकुर त्यागी अतर सिंह मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद हसीन मंगल सिंह जाने आलम रियासत नफीस गुलफाम अमित कुमार टीटू ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here