उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊँचाहार के प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष कार्यशाला का कार्य किया गया है और ।

0
382

प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष कार्यशाल

उत्तर प्रदेश ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल,प्राथमिक विद्यालय पूरे ननकू ,तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल,एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ग्रामसभा पट्टी रहस कैथवल में आम जनमानस व ग्रामीण अंचल के समस्त वासियो को विधानसभा चुनाव में अत्यधिक वोटिंग करने के लिए एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस मौके पर
खण्ड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा,
खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा दिए गए पूर्व मार्गदर्शन के अनुसार संपन्न कराया गया । जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक .शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या सिंह, विनीता मौर्य, सुरेश चौरसिया ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथवल से आराधना ,राजू ,अमित तिवारी, महमदपुर से श्वेता शर्मा ,पूरे ननकू से अनुराग श्रीवास्तव ,गिरीश मौर्या, एवं मोहम्मद इनायत उल्ला खान तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से वार्डन अनीता, सुगंधा, नीलिमा, सविता, आदि के द्वारा ग्रामसभा पट्टी रहस कैथवल में व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान किया जिसमें संध्या सिंह एवं श्वेता शर्मा द्वारा कार्यक्रम में मतदाताओं से विशेष अपील की कि वह बूथों पर 100% मतदान करें और मतदाताओं को संदेश दिया की हम मतदान द्वारा योग्य और सक्षम प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं जो विधानसभा में जाकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में कार्यशाला के संयोजक प्रधानाध्यापक अतीस कुमार, ए आर पी शैलेन्द्र पाण्डेय, बेसिक शिक्षा विभाग से स्वीप प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय और स्वीप महिला टोली की प्रमुख आशा मौर्या, और ग्रामसभा पट्टी रहस कैथवल के गणमान्य व्यक्तियों एवं नागरिक और आमजन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here