उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर थाना सिविल लाइन का एक मामला सामने आया जिसमें 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ 70वर्षीय ने किया बलात्कार और बच्ची सहित पूरे परिवार को खत्म करने की दी थि धमकी और अगर अपराधियों को साऊदी अरब की तरह हो लागू कानून भारत में तो अपराध मुक्त होगा भारत और ।

0
136

उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर थाना सिविल लाइन का एक मामला सामने आया जिसमें 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ 70 वर्षीय ने किया बलात्कार जो गया जेल ।

उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर थाना सिविल लाइन का एक मामला सामने आया जिसमें 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किया गया है रामकिशोर पुत्र पातिराम 70 वर्षीय निवासी ग्राम ताशका का निवासी खूखार भैड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिस के ऊपर आईपीसी कि धाराएं 376 एबी 506,5m एवं 6 धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है यह मामला 11,2,22 में शाम के 3:00 बज के लगभग का है जो यह 70 वर्षीय जो कहने सुनने के लिए बुड्ढा बताया गया है जबकि यह बुड्ढा नही है और शक्ल सूरत से एक खूंखार भेड़िया की तरह दिख रहा था जब पुलिस उसको पकड़ कर लेकर आई थी यह भेड़िया ने भोली भाली बच्ची को उत्तर प्रदेश रामपुर जनपद के एक रिक्शा चालक की 12वर्षिय अबोध बच्ची को बहला फुसला कर बोला की तुम्हारी मां ने सब्जी बनाने के लिये आलू मागे थे तो तुम मेरे साथ हमारे खेत पर चलो कह कर यह बच्ची को साथ ले गया आलू देने के बहाने और खेत पर लेजाकर के उस अबोध बच्ची के साथ बलपूर्वक बलात्कार किया उसके बाद उस बच्ची को जान से मारने की धमकी दी अगर किसी को तुमने इस बारे में बताया तो तुम्हारे बस परिवार के सभी लोगों को जान से खत्म कर दिया जाएगा जिसके डर के चलते बच्ची ने अपना मुंह नहीं खोला और वह अपने आप पीड़ा एवं दर्द सहती रही जब उसकी भारी हालत खराब होती चली गई जब परिवार वालों को पता पड़ा कि बच्ची की हालत बहुत नाजुक हो रही है आखिर बात क्या है जब उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया तब डॉक्टर ने चेक किया और बच्ची ने उसी समय अपने पिता को एवं आपने परिवार वालों को वह सब बता दिया जो घटना घटित 70 वर्षीय रामकिशोर ने की थी तब वह सब के सामने बच्ची ने बता दिया जिसकी सूचना पाते ही बच्ची के पिता ने यह मामले को पुलिस में दर्ज कराया नाम दर्ज मामला करा दिया गया था जब पुलिस ने 70 वर्षीय रामकिशोर को पकड़ा तब उसने यह सारा मामला अपनी जुबानी पुलिस को बताई तब पुलिस ने भी उसको बुरा भला बोला एवं ठोस कानूनी कार्रवाई कर के न्यायालय भेज दिया गया जहां से उस रामकिशोर को जेल भेज दिया गया । आज के जमाने में यह देखिए कहने सुनने के लिए तो 70 वर्ष का बुड्ढा बताते हैं आखिरकार ऐसे भेड़ियों के ऊपर ठोस कानूनी कार्यवाहियां नहीं होती है और यह लोग भोली भाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके बच्चियों का जीवन नष्ट करने में लगे हुए हैं जबकि हमारे भारतवर्ष से अच्छा कानून सऊदी अरब में हैं जबकि यह इस्लाम कंट्री है और वहां पर अगर इस तरह का कृत्य करने वाला चाहे वो कोई भी होता उसको तुरंत ही आमजन सभा बुलाकर के सभी के सामने उसके गुप्ताअंग को काट करके फेंक देते जिससे उन्हें वह किसी बच्ची का भविष्य खराब नहीं कर पाता है और उसकी जीवन की लीला समाप्त नहीं होती आखिरकार इसी तरह से हमारे भारतवर्ष में यह कानून अगर नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रपति महोदय जी कास इस कानून को लागू कराने में अपनी पहल करें तो हमारे देश की महिलाएं एवं अबोध बच्चियों का जीवन जो भूखे भेड़िए खराब करने में लगे हुए हैं और हत्याएं करने में लगे हुए है यह बलात्कार करने के बाद में जो सबूतों को मिटाने के चलते वह लोग हत्याकांड कर देते तो वह फिर नहीं होगे और अगर बलात्कारी एवं दुराचारी यों के गुप्तांग को काट दिया जाता है तो देखने वालों के होश उड़ जाते हैं और पुनः बलात्कारी भूखे भेड़िए जिनकी मानसिकता बहुत ही दूषित होने के चलते यह कृत जानबूझकर हमारी माताओं बहनों के साथ करते हैं तो फिर वह नहीं होगे अगर इसी तरह से इन भूखे भेड़ियों की ओरतो ,मां बहनों एवं माताओं के साथ होता तो क्या यह लोग सहन कर पाते तो इनकी माताएं बहने इनकी है और दूसरे की माताएं बहने बेजान है ।जो की आमतौर से ओरतो कि जीवन लीला एवं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है वह क्या अच्छा है जबकि चाहे वह अपराधी की माताएं बहने हो या शरीफ परिवार की हो आखिर उन माताओं बहनों का क्या कसूर है जो यह भूखे भेड़िए लोग गलत करते हैं इस प्रकार से गलत नहीं होना चाहिए जबकि अगर होता है तो मेरा तो यही कहना है के बलात्कारी एवं दुराचारी यों के साथ वह व्यवहार किया जाए जो साऊदी अरब में लागू है कानून जो कि बलात्कारियों के गुप्तांग काटने का कानून है वह कानून अपने भारत देश मैं लागू किया जाए जिससे सरकार का पैसा बचेगा और समय बचेगा जो कानूनी प्रक्रिया जो न्यायालयों में चिन्टी की तरह से चलते रहते हैं केस और उन अपराधियों को कई सालों तक जेल में खाने-पीने एवं रखरखाव की सुविधाएं देने में लाखों से करोड़ों रुपए तक का बेफिजूल में खर्च किया जाता है जबकि ऐसे अपराधियों को साऊदी अरब में तुरंत ही सजा दी जाती है और सरकार का जो खर्च होता है उसको बचाने में वह लोग बहुत ही अच्छा कदम उठाते हैं इसीलिए साऊदी अरब में बहुत सी ईमानदारी के साथ लोग अच्छी तरह से रहते हैं क्योंकि अगर वह लोग ईमानदारी से नहीं रहेंगे तो चाहे वह कोई भी नेता हो अभिनेता हो आम पब्लिक का व्यक्ति हो या कानून का रखवाला हो अगर उसने भी अगर कोई गलती कि तो उसके साथ भी वही किया जाता है जो एक अपराधी के साथ होता है अगर अपराधियों को सजा मिलती है तो वह सही है जो सभी प्रकार के अपराधियों को सजा का प्रावधान है साऊदी अरब में वहां कोई भेदभाव नहीं है के वह कोई पावरफुल व्यक्ति का लड़का या वह खुद हो । वह सबको एक नजर से देखा जाता हैं कानून तो कानून है कानून का पालन भली-भांति पारदर्शिता के अंदर किया जाता है इसी तरह अगर भारत में लागू हो जाए तो भारत जो सोने की चिड़िया कहलाती है फिर जब अपराध मुक्त भारत हो जायेगा तो फिर राम राज आ जाएगा ।

साबीन बी कि बिशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here