उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल थाना पुलिस ने नंगला खादर में एक राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा करते हुये मृतक की पत्नी सहित 4 आरोपियों को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और।

0
188

प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या में पत्नी सहित चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल थाना पुलिस ने नंगला खादर में एक राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा करते हुये मृतक की पत्नी सहित 4 आरोपियों को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इकदिल पर वादी मिथलेश कुमार पुत्र रामचरन ग्राम नगला खादर थाना इकदिल द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि की रातमेरे भतीजे प्रेम कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी भोले प्रसाद का अड्डा थाना इकदिल इटावा के घर पर मारपीट हो रही थी कुछ समय बाद जब में उसके घर के पास से गुजर रहा था तभी उसने अवनीश कुमार व शनि को मेरे भतीजे प्रेम कुमार को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाकर ले जाते हुए देखा था एव अगली सुबह ही मेरे भतीजे प्रेम का गाव नगला भोले तिराहे के पास भरथना रोड पर जामुन के पेड़ के नीचे मिलने की सूचना प्राप्त हुई जब मैने वहाॅ जाकर देखा तो मेरे भतीजा प्रेम कुमार मृत अवस्था में था एवं उसके गले में फाॅसी का फन्दा लगा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा जरूरी साक्ष्य एकत्रित किये जाने के बाद वीतीरात दोनों भाइयों को चितभवन से नावली जाने बाली नहर की पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या करने के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने परगिरफ्तार अभियुक्त अवनीश कुमार द्वारा बताया गया कि मेरा मृतक प्रेम कुमार की पत्नी के प्रेम संबध थे जिसका पता मृतक को चल गया जिस कारण वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर 2 मार्च की रात्रि को प्रेम के घर जाकर डडों से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गयी एवं पुलिस को गुमराह करने व हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से हम लोगों द्वारा उसकी के अगोंछे से फांसी का फन्दा उसके गले में बाॅधकर जामुन के पेड से लटका दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी ने दो लोगों द्वारा उसके पति को बाइक पर बैठाकर कहीं लेजाने की बात कहकर इस मामले को लगातार उलझाने का प्रयास किया गया था लेकिन पुलिस की सतर्क निगाहों से आरोपी बच नहीं पाये और चारों आरोपियों कोें पकड़ लिया गया है।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here