उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 25,3, 2022 मैं शपथ ग्रहण होने जा रही है जिसमें पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार थी और हाल ही में 2022 में चुनाव हुए और भाजपा पार्टी को पूर्णता बहुमत मिला जिसकी शपथ ग्रहण की तैयारी जोड़-तोड़ से चल रही है और ।

0
158

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 25,3, 2022 मैं शपथ ग्रहण होने जा रही है जिसमें पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार थी और हाल ही में 2022 में चुनाव हुए और भाजपा पार्टी को पूर्णता बहुमत मिला जिसकी शपथ ग्रहण की तैयारी जोड़-तोड़ से चल रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी विधायक एवं नेता राजनेता लोग लखनऊ में डेरा डालने में लगे हुए हैं और कुछ पहले से ही डेरा डाले हुए हैं अबकी बार जो चुनाव हुए हैं उस चुनाव में प्रत्याशियों को वोटरों ने बहुत ही बुरा भला वोला और तो ओर कही कही तो बुरी बुरी गालियां सुनने को मिली है प्रत्याशियों को पर आम जनता ने मोदी योगी के जरिए वोट मिले है सिर्फ और सिर्फ योगी और मोदी के नाम पर वोटिंग हुई हैं क्योंकि योगी मोदी ने जो महामारी कोरोना काल में हर व्यक्ति को भोजन सामग्रियों को उपलब्ध कराई और रेगुलर अभी भी कराने में लगे हुए हैं जबकि यह भौजन सामग्री के चलते हर माताओं एवं बहनों ने खुलेआम बोला है की काश और कोई सरकार होती तो आज हम लोग बीमारी से नहीं बचपाते और मरजाते और अगर बीमारी से नही मरते तो भुखमरी की वजह से मर जाते क्योंकि कोरोना काल में जो दृश्य देखने को मिला है जिसमें लाखों आदमियों की जाने चली गई है और जो आज हम लोग बचे हुए हैं वह कैंद्र सरकार माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के नेताओं की सूझबूझ से बचे हैं वरना बचे कुचे लोग अपनी अपनी दम तोड़ देते पर मोदी सरकार ने हर हाल में बीमारी से लड़ने के लिए अपने कर्मचारी एवं अधिकारियों को लगाए रखे और आम जनता की सुरक्षा होती रही जिसके चलते आज जो जनता बची हुई है वह भाजपा सरकार की बदौलत बची हुई है और उसी का आज परिणाम देखने को मिला है जो उत्तर प्रदेश में सरकार बनने जा रही है जबकि वोटरों ने इस वर्ष प्रत्याशियों को खुलेआम मुंह पर बहुत ही बुरा बुरा बोला है और योगी मोदी के नाम पर वोट दिए हैं अगर प्रत्याशी अपनी बू में भूले हैं वहीं विधायक वार्ड मेंबरीई का चुनाव लड़कर देखले निर्दलीय तो उनकी सभी कि समझ में आजाएगी और उन सभी को पता चल जाएगा यह सिर्फ और सिर्फ मोदी योगी की वजह से ही वोट मिले हैं अबकी बार इन सभी विधायकों को अपने सूज बूज और समझदारी से सभी आमजन को एक से व्यौहार करते हुए आम जनता की सेवा जो करने का मौका मिला है उसे भलीभांति से निभाना चाहिए जिससे अगले आने वाले चुनाव में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और ना ही बुरी बुरी गंदी गंदी लोगों की गालियां एवं बाते नहीं सुनने को व देखने को मिलेगी जबकि योगी और मोदी जी भी एक इंसान हैं उसी तरह हम आप सब हैं पर जो इंसान के अंदर इंसानियत नही है वह इनसान के अंदर शैतानियत हो तो जिसके चलते इस दुनिया मृत्यु लोक में तो बुरा ही करके जाते हैं और आखिरकार में जब यमराज के दरबार में पहुंचेंगे वहां भी यमराज कर्मो का लेखा जोखा लेगे तब भी बड़ी बुरी दशा भोगने पड़ती है और भोग रहे है पर मानते नही है आजकल जितने नेता है जो देखो वही अपने परिवारवाद को बढ़ाने में लगा है और संपत्ति बनाने में लगा है जबकि योगी मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई जी थे और माननीय राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल कलाम जी ने आज तक की कोई भी संपत्ति अर्जित नहीं की थि और ना ही कोई परिवारवाद बनाया है जबकि इन जैसे नेता कुछ और है ना ही तो परिवारवाद बढ़ाया है और ना ही धन दौलत अर्जित की है बड़ी ईमानदारी से आम जनता की सेवाएं की है और सेवा करते करते परमधाम परमेश्वर के लोग चले गए और आज उनके नाम को सभी लोग बड़े सम्मान के साथ लेते हैं और जो नेता लोग अपने परिवारवाद एवं संपत्ति अर्जित करने में लगे हुए हैं वह है करके देख ले पर इस कोरोना काल ने सबको सबक सिखा दिया है पर फिर भी नहीं मान रहे हैं नेता और कर्मचारी और अधिकारी भू-माफिया अपराधी और क्रिमिनल दुराचारी दुर्व्योहार ही करने लगे है लोग अपने मन का धन करने में लगे हुए हैं जबकि योगी जी अभी सरकार बनाने के पहले खुली मंच से बोला है की जितने अपराधी हैं वह सुधर जाएं वरना उन पर उनका बुलडोजर चलने से कोई नहीं रोक पाएगा और कानून की रक्षा के लिए कुछ भी करना पड़े वह करेगी और आगे भी करते चले आए हैं जिसकी वजह से 2022 में जो वोटिंग हुई है वह योगी और मोदी की ही वजह से विधायक जीते हैं और कुछ अच्छी छवि के विधायक हैं जो उन्होंने जनता के बीच अपनी अच्छी छाप बना रखी थी उसकी वजह से ही वोट मिले हैं आम जनता को आजकल सभी नेताओं के ऊपर से भरोसा खत्म हो गया है जो देखो वह राष्ट्रीय नेता बना घूमता है पर जनता का ही शोषण करता है जिसके चलते हर आम आदमी का दिल और दिमाग राजनेताओं को कोसता रहता है पर नेता लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते और कुछ ना कुछ अपराधियों से बढ़कर अपराधियों से हटकर अपराध वाले काम करते रहते हैं जिसका परिणाम योगी सरकार ने सबको दिखा दिया है पर योगी सरकार के कुछ नेता ऐसे हैं जो गरीबों के ऊपर अत्याचार दुराचार दूर व्यवहार कर रहे हैं वह को योगी मोदी को देखना है और आम जनता को भूमाफिया अत्याचारी दुराचारियों से आम जनता को बचाना है अन्यथा आम जनता का योगी मोदी पर से भी भरोसा खत्म हो जाएगा आज योगी और मोदी के लिए आम जनता दिल और दिमाग से चायहते है । जब वह आम जनता चुनाव के टाइम में वोट देकर बता देती है के जनता किसके साथ है जो 25 तारीख में शपथ ग्रहण होने जा रही है जिसमें जनपद ललितपुर की 226 विधानसभा सदर विधायक एडवोकेट राम रतन कुशवाहा दूसरी बार बंपर वोटों से जीत करके लखनऊ पहुंचे हैं जहां पर योगी जी ने रामरतन कुशवाहा को मंत्री पद की शपथ दिलाने की घोषणा की है जो शपथ ग्रहण के दिन रामरतन कुशवाहा को मंत्री पद सोपा जाएगा और इससे पूर्व में महरौनी विधानसभा विधायक को पहले जो मंत्री पद पर रहे उनको मंत्री पद से हाथ धोने पड़े पर जनता है मोदी और योगी के व्यौहार से बंपर वोटों से जीता दिया वह भी लखनऊ में अपनी जुगाड़ में लगे हुए हैं कि हम मंत्री बन जाए पर वह मंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि मंत्री के कार्यकाल में जो आम जनता गरीब आदमियों की जमीन छुड़ाई गयी और अत्याचार किया गया था जिसकी रिपोर्ट योगी जी के पास पहले से मौजूद थी जिसके चलते मंत्री पद से हाथ धोने पड़ा अगर हर नेता अच्छा कार्यकाल करता है और आम जनता का चहेता बन जाता है उसको कोई भी हटा नहीं सकता जैसे आज केशव प्रसाद मौर्य जो पहले सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर थे जो इस बार हारने के बाद भी योगी मोदी जी ने एवं भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने उनको पुन: उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है तो यह है नेता की काबिलियत के अनुसार पर मिलता है पद जबकि पिछली सरकार में ऐसे नेता थे जो राज्य मंत्री के पद पर होते हुए उनको अपने पद एवं ओधे की गरमा का भी पता नहीं था कि हम कौन सी पोस्ट पर है और हम आम जनता के साथ कैसा व्यौहार करें एवं पत्रकारों के साथ कैसा व्यौहार करें वह ने कभी नहीं सोचा वह लोगो ने अपने पद की गरिमा नही समझी अपने पद के मद के चक्कर में मदहोश रहे और जो मर्जी आए वह बोलते रहे और करते रहे जिसका परिणाम जनता ने दीखा दिया है सभी नेताओं को ओर आगे भी दिखाती रहेंगी जनता ।।

रिपोर्टिंग शिवदेवी पाल प्रधान सम्पादिका

एवं बिषेश रिपोर्टर सुमन झां की खाश रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here