उत्तर प्रदेश ज.मेरठ एमआईआईटी में बीटेक के छात्र का एलानिया कत्ल छेड़छाड़ से शुरू हुई वर्चस्व की जंग थप्पड़ के बाद कत्ल तक पहुंच गई बाईपास स्थित इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एम आई ई टी) मैं बीटेक के छात्र को आधा दर्जन जूनियर छात्रों ने कालेज परिसर में चाकू से गोदकर कर दी हत्या एक छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर हुई हत्या और ।

0
147

उत्तर प्रदेश मेरठ एमआईआईटी में बीटेक के छात्र का एलानिया कत्ल छेड़छाड़ से शुरू हुई वर्चस्व की जंग थप्पड़ के बाद कत्ल तक पहुंच गई बाईपास स्थित इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एम आई ई टी) मैं बीटेक के छात्र को आधा दर्जन जूनियर छात्रों ने कालेज परिसर में चाकू से गोदकर कर दी हत्या आपको बता दें एक छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर 1 महीने पहले छात्रों के बीच शुरू हुई थी वर्चस्व की जंग छात्र निखिल तोमर के कत्ल तक पहुंच गई छात्रों के गुटों में मारपीट और धमकी देने का सिलसिला चल रहा था मंगलवार को निकलने दूसरे पक्ष के छात्र आदर्श को थप्पड़ मारा था जिसका बदला बुधवार को निखिल की हत्या करके चुकाना पड़ गया यह बात तो सही है पहले झगड़े पर सख्ती करता कालेज तो बच जाती जिंदगी लेकिन कॉलेज नहीं करता सकती इसी कारण होती है छात्रों की हत्या लेकिन एक बात समझ में नहीं आती कि लड़के पढ़ने आते हैं या यहां पर नेतागिरी और छेड़छाड़ और दादागिरी मां बाप भी नहीं देख पाते कि मेरा बच्चा पढ़ने जा रहा है कहीं गुंडागर्दी तो नहीं कर रहा बीटेक के छात्र जिन्होंने कत्ल करने में शामिल थे उनके नाम इस प्रकार हैं नंबर 1 अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मोदीनगर कक्षा प्रथम नंबर दो विभोर पुत्र प्रवीण निवासी गंगानगर कक्षा प्रथम नंबर 3 प्रिंस पुत्र संजय निवासी गंगानगर कक्षा तृतीय वर्ष नंबर 4 आयुष पुत्र नरेश निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर कक्षा द्वितीय वर्ष और जो फरार चल रहा है पांचवा उसका नाम है आदर्श पुत्र दीनानाथ निवासी गोरखपुर कक्षा प्रथम निखिल के पिता पुष्पेंद्र सिंह किनौनी शुगर मिल में सुपरवाइजर हैं पोस्टमार्टम हाउस पर पुष्पेंद्र ने कहा कि उनके बेटे की काली कैंपस में हत्या हुई है कॉलेज में किस की सुरक्षा है इसको लेकर जांच होनी चाहिए पुलिस फरार आदर्श को गिरफ्तार करें और कालेज प्रशासन पर भी कार्रवाई की जाए

मेरठ कप्तान एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कोई भी बच नहीं पाएगा जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा पांचवे आरोपी को

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here