उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में आईएईसी की बैठक सम्पन्न इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई और ।

0
173

उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में आईएईसी की बैठक सम्पन्न इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।

उत्तर प्रदेश इटावा सैफई 16 अप्रैल (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के एनीमल हस्बेंडरी विभाग द्वारा आयोजित इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में एनीमल हस्बेंडरी विभाग की वेटेरिनरी ऑफिसर डा0 अमिता सिंह के अलावा सदस्य डा0 चन्द्रवीर सिंह, फार्मोकोलॉजी विभाग, डा0 अमित सिंह, माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के अलावा सीपीसीएसईए द्वारा नामित सदस्यों ने भाग लिया प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने बताया कि सीपीसीएसईए के दिशा निर्देशानुसार एनीमल हाउस सुविधाओं व पशुओं के रखरखाव के मुद्दों को केन्द्र में रखकर व्यापक चर्चा की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 2007 से हर साल दो बार छः माह के अन्तराल पर यह जरूरी बैठक सदस्य सचिव डा0 अमिता सिंह की देखरेख में आईएईसी के मानकों के अनुसार सम्पन्न की जाती रही है।
इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) की सदस्य सचिव एवं एनीमल हस्बेंडरी विभाग की वेटेरिनरी ऑफिसर डा0 अमिता सिंह ने बताया कि बैठक के अलावा पूर्व सीपीसीएसईए द्वारा नामित सदस्यों द्वारा एनीमल हाउस का निरीक्षण भी किया गया तथा विश्वविद्यालय के एनीमल हाउस को सभी मानकों पर उत्कृष्ट पाया गया 01-इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) की बैठक में भाग लेते कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह 02-सीपीसीएसईए द्वारा नामित सदस्यों द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के एनीमल हाउस का निरीक्षण

रामकुमार राजपूत
स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here