उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं के सभी कस्बों से बिल्सी बिसौली सहसवान इस्लामनगर उसावां उच्च न्यायालय के आदेश से मंदिर मज्जिदो से उतरवाए गये लाउडस्पीकर और ।

0
143

उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं के सभी कस्बों से बिल्सी बिसौली सहसवान इस्लामनगर*उसावां :उच्च न्यायालय के आदेश से मंदिर मज्जिदो से उतरवाए लाउडस्पीकर*

 

जनपद बदायूं के सभी कस्बों से बदायूं बिल्सी बिसौली उसावा इस्लामनगर सहसवान। देश भर में मस्जिद व मंदिर में लाउडस्पीकर व उसकी तेज आवाज को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन उसावां में भी शुरू हो गया। राहत की बात यह कि यहां प्रशासन को साउन्ड सिस्टम नहीं उतरवाना पड़ रहा है बल्कि मंदिर व मस्जिद के पुजारी व मौलाना खुद अपने लोगों के माध्यम से साउंड सिस्टम को उतरवा रहे हैं। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह की मानें तो अब तक कई मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। कही भी किसी तरह की परेशानी नहीं है। निर्देश दिया गया है कि अगर धार्मिक स्थल पर माइक लगाना है तो आवाज इतनी ही रहे कि वह परिसर से बाहर न जाने पाए। वरना प्रशासन साउंड सिस्टम को कब्जे में ले लेगा।
जानकारी के अनुसार सात दिन पहले लाइन बाजार व नगर में धर्मगुरुओं की बैठक पुलिस अधिकारियों के बीच की गयी। जिसमें सभी धर्मगुरुओं से गहन विचार विमर्श किया गया। धर्मगुरुओं की सहमति वाली बात को पुलिस वालों ने मोबाइल में रिकार्ड की। इसके बाद खुद मंदिर व मस्जिद से लोग साउंड सिस्टम को उतारने लगे। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह, उपदेश सिंह,कॉन्स्टबल, अवनीश,अजय,अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here