उत्तर प्रदेश दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ा एक और श्रद्धालु स्नान करते वक़्त गंगा में डूबने से युवक की मौत और ।

0
138

उत्तर प्रदेश ज. मिर्जापुर में दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ा एक और श्रद्धालु स्नान करते वक़्त गंगा में डूबने से युवक की मौत ।
विन्ध्याचल  मीरजापुर  जिलाप्रशासन की दुर्व्यवस्था पर एक और श्रद्धालु भेंट चढ़ गया  दर्शन करने आये एक युवक की गंगास्नान करते समय डूबने से मौत । प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल यादव उर्फ गोलू उम्र लगभग बीस वर्ष पुत्र पंचलाल यादव निवासी डबका  ज्ञानपुर  भदोही अपने ननिहाल सेमराखास औराई से अपने आठ दस सम्बन्धियों के साथ माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु आया था । स्थानीय कोतवाली के निकट दीवानघाट पर स्नान करते वक़्त गहरे पानी मे समा गया । लगभग पन्द्रह बीस मिनट के पश्चात लोगों ने उसे ढूंढकर पानी के बाहर निकाल लिया । अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया । लगातार घट रही डूब की घटनाओं के लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाय । जिलाप्रशासन के कान में पीड़ितों की चीख पुकार की आवाज क्यों नही पहुँच रही है यह आमजनमानस के समझ के परे है । मात्र दो दिवस पूर्व सगे भाई बहन ( दो लोगों ) की डूबने से मौत हो गई थी । नवरात्र के पश्चात यह तीसरी घटना है जिसमे कुछ चार श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो चुकी है । पर लगता है जिलाप्रशासन के ऊपर चार नही चालीस मौत भी हो जाये तो भी कुछ असर पड़ने वाला नही । लगातार घट रही घटनाओं के बाद भी कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नही होने से तो यही प्रतीत हो रहा है कि योगी सरकार में प्रशासन मात्र उसी ओर नज़रे इनायत करता है जहाँ सत्ताधारियों द्वारा उनका ध्यानाकृष्ट कराया जाता है , आमजनमानस की सीधी आवाज उनके कानों में पहुँचती ही नही । अब देखना है इस घटना के पश्चात भविष्य में इनकी रोकथाम के लिए कोई जिलाप्रशासन कोई ठोस रणनीति पर विचार करता है अन्यथा आगे और संभावित घटनाओं का इंतज़ार । प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here