उत्तर प्रदेश ज.मिरजापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सचिव मीरजापुर विंध्याचल के नेतृत्व में दूधनाथ तिराहा के पास गिराया गया अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण और ।

0
161

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सचिव मीरजापुर- विंध्याचल के नेतृत्व में दूधनाथ तिराहा के पास गिराया गया अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण

मिरजापुर 03 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सचिव विकास प्राधिकरण, विनय कुमार सिंह द्वारा अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.05.2022 को ग्राम  मौजा-कतित स्थित आराजी सं०. 1046, 1048, 1045 तथा अन्य आस-पास के अन्य आराजियात पर काश्तकारों द्वारा अपने अज्ञात सहयोगियों के मदद से, निकट दूधनाथ तिराहा विन्ध्याचल रोड से उत्तर तरफ लगभग 01 मीटर की ऊँचाई तक कराए जा रहे मिट्टी पाटन एवं समतलीकरण कार्य जो प्रथम दृष्टया प्लाटिंग कार्य प्रतीत हो रहा है, को कराया जा रहा है जिसे प्राधिकरण, राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा रुकवाते हुए ध्वस्तीकरण किया गया ।
नगर मजिस्टेट विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र गंगा नदी में बाढ़ के दौरान डूब जाता है। जिसके कारण यह क्षेत्र डूब क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। उक्त स्थलों पर आवासीय उपयोग प्राधिकरण के नियमावली में प्रतिबन्धित है। जिसमें किसी भी प्रकार से भूखण्डों के कय-विक्रय सम्बन्धित भ्रामक प्रचार प्रसार एवं प्रलोभनों से बचें। यह भी सूज्य है कि आगे भी अवैध प्लाटिंग/कालोनियों पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चलती रहेगी। इस अवसर नायब तहसीलदार राकेश सिंह, कानूनगो मंगला सिंह, प्राधिकरण के प्रभु नरायन, राजेन्द्र प्रसाद दूबे तथा सम्बन्धिम ग्राम सभा के लेखपाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here