0
181

उत्तर प्रदेश ज. के मुख्यालय पर नदिय पार ढ़ुराबाजार के आगे पुराने सागर रोड पर चल रही मुरारी बापू जी की कथा में ललितपुर जनपद के अलावा कई प्रदेशों से लोग आरहे है ललितपुर कथा सुन्ने के लिये भक्तों के अलावा राष्ट्रीय संतो का आगमन भी रेगुलर आना जाना लगा रहा है और जो आज ललितपुर में मुरारी बापू जी की कथा हुई है जो इतिहासिक कथा हुई है जो आज तक ललितपुर में क्या संपूर्ण उत्तर प्रदेश में भी नही हुई होगी और आगे ईश्वर ही जाने जोकि बापूजी के भक्तों के द्वारा जो भि कथा सुनने आए सभी भक्तों को सुबह से लेकर रात्रि तक चाय नास्ता से लेकर भोजन की वह व्यवस्था की गयी है जो लोगो ने आज तक इस तरह न देखा व सुना नही था जो ललितपुर जनपद एवं आस पास मध्यप्रदेश के भक्त गड़ो ने भरपूर प्रसादी पाई जो कभीभि किसी ने एसी स्वादिष्ट प्रसादी नही पाई थी यह  हर कोम के लोगो के द्वारा प्रसंशा सुनी गयी है और आज कथा का विसर्जन है उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संत योगी आदित्यनाथ महाराज स्वयं ही कथा सुनने पधारे गे जो इस प्रकार है सरकारी प्रोटोकॉल के मुताबिक

दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन  करने के बाद योगी जी झांसी बिसराम किया और आज ललितपुर आग मन के बाद ललितपुर जनपद की दो दो पुलिस की शर्मनाक घटनाओ पर मुख्यमंत्री द्वारा लिया जायेगा संज्ञान और देखते है आगे क्या होता हैं ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के बुंदेलखंड दोरे पर आ चुके हैं वह 7 मई को झांसी और 8 मई को ललितपुर का सघन दोरा करेगे और जो चल रही परियोजनाओं की हकीकत से रूबरु होगे और भी कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करेंगे और दोरा भी करेंगे ।प्रदेश में विधानसभा चुनाव केबाद अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी का यह जनपद का पहला बुंदेलखंड दोरा है।झांसी में शाम साढ़े चार बजे वहआयुक्त सभागार में झांसी मंडल की विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी हैं।
जनपद.ललितपुर के थाना पाली थानाध्यक्ष द्वारा नाबालिग किशोरी से बलात्कार किये जाने की जो घटना घटित हुई और कोतवाली महरौनी में जो नामदेव परिवार की महिला से थर्ड डिग्री टार्चर किया गया था बे बजय उस शर्मनाक घटना पर भी संज्ञान लेगे और हो सकता हैं के जिला पर बैठे आला अधिकारियों पर गाज गिरने की सम्भावना है।

रविवार को सुबह नौ बजे वह झांसी से दतिया पहुंच कर पीतांबरा पीठ में मां पीतांबरा की पूजा अर्चना करेंगे और जहा से मुख्यमंत्री जी ललितपुर के लिये प्रस्थान करेगे 10:05 बजे कचनौंदा बांध पेयजल परियोजना सथल पर पहुंचेंगे। यहां वह जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर ललितपुर स्थित पुलिस लाइन सभागार में 11:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वह 12:15 बजे तक विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेगे और फिर कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू के कथास्थल पर.पहुचेंगे। जहापर राष्ट्रीय संत मुरारी बापू से भेट होगी और कथास्थल पर कुछ समय रुकने के बाद वह नेहरू महाविद्यालय प्रांगण से हेलीकॉप्टर द्वारा 12:50 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगे । जबकि इस पूरे दोरे के दोरान पत्रकारो से दूरी स्पष्ट दिख रही हैं देखना है कि

थाना प्रभारी निरीक्षक पाली व महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के जो चर्चाओं के कसीदे कसे जा रहे है उनमे पाली के साथ साथ महरौनी थाना प्रभारियो कि गलतियां क्या है वह एक बिचार निये बिषय है ।

यह मुख्यमंत्री का दोरा और पाली थानाध्यक्ष के बलात्कार प्रकरण और महरोनी में महिला से थर्ड डिग्री टार्चर में कोई ठोस प्रशासनिक स्तर पर क्या नया मोड़ आता है और क्या  कार्यवाही करते हैं जबकि यह पाली थाने की जो घटना है वह बे बुनियाद है जबकि पीडिता के व परिवार के द्वारा ग्राम पाली के कई लोगो पर बलात्कार के मामले सरकारी दस्तावेजों में व न्यायालय में बिचाराधीन है और एक सोचने बाली बात यह है के सिर्फ और सिर्फ संपूर्ण ललितपुर जनपद में ए एक ही परिवार एसा है जो बार बार इसी के साथ व इसके परिवार वालो के साथ बलात्कार व गैंगरेप किया जाता रहा और किया जा रहा है यह कानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एसी सभी महिलाओं के परिवार के पीछे सीबीआई के द्वारा जाच कराई जानी चाहिए और दोसिओ पर ठोस कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे पुनः ब्रती न हो सके और कानून व्यवस्था भंग न हो और निर्दोषों को सजा नहीं मिलनी चाहिए जो सरा सर गलत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here