उत्तर प्रदेश श्रावस्ती थाना मल्हीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में पकड़ा नसीला पदार्थ सहित ।

0
490
  • उत्तर प्रदेश श्रावस्ती थाना मल्हीपुर की 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहकांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम को वाहिनी की सीमा चौकी कोदिया जमुनाहा के पिलर संख्या 643-14 के पास चौकी के युवा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से ग शत कर रहे हैं। थे। गस्त पार्टी केंदर के सहायक उपनिरीक्षक मोंटू ओरन के साथ मुख्य आरक्षी मो। यासिर, यूनुस अली, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, एस.वाई।, प्रदीप, गोविंद व पुलिस की ओर से उप निरीक्षक राज राम यादव, सुनील सिंह व मनोज थे।
    केवल मुखबिर ने वहीं आकर सूचना दी कि पिलर संख्या 643/14 से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति नेपाल से भारत नेपाली शराब ला रहा है मुखबिर की सूचना पर यकीन करते हुए उसके साथ चले गए। केवल मुखबीर एक व्यक्ति की ओर इशारा करके आगे बढ़ गया। एसएसबी के को देख वह व्यक्ति भागने लगा लेकिन जवानों ने उसे 20-25 कदम की दूरी पर घेर कर पकड़ लिया। सख्त अंतर करने व तलाशी लेने पर उसके पास पास से 20 पेटी शराब व एक साइकिल बरामद हुई पेटियों को खोल कर चेक करने पर 600 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।अभियुक्त से शराब का अधिकार प्रमाण पत्र मांगने पर वह माफी मांगने लगी। गया छोड़ दो आगे से ऐसी धुंध नहीं होगी। अभियुक्त की पहचान सुरेश कुमार पुत्र राम मिलन उम्र लगभग 29 वर्ष ग्राम चमारन पुरवा जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है।
    कार्यवाहकांडेंट ने बताया की बरामद की हुई 600 बोतल शराब व साइकिल को सीज कर दिया गया है।
    जिसकी कीमत कीमत 140400 आंकी गई है। और शराब व साइकिल एवंँ अभियुक्त सहित मल्हीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है

रिपोर्टिग मंण्डल ब्यूरो चीफ सलीम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here