उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा पूजन व जलतीर्थ संरक्षण का लिया संकल्प और ।

0
130

उत्तर प्रदेश गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा पूजन व जलतीर्थ संरक्षण का लिया संकल्प


जनपद शाहजहांपुर ब्रज प्रान्त के जनपद शाहजीपुर अंतर्गत खण्ड कलान में गंगा समग्र द्वारा मां गंगा के अवतरण दिवस को प्रांतीय कोषाध्यक्ष गंगा समग्र राकेश कुमार पांडेय के निर्देशन में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
आपको बता दें प्राणी जगत के कल्याण के लिए भगीरथ के तपस्या फलस्वरूप अथक प्रयास से भवतारिणी मां गंगा का भगवान शिव की जटाओं से आज के दिन पृथ्वी पर आगमन हुआ था। कलयुग में मां गंगा को जगत की पालनहार,मोक्षदायिनी कहा जाता है। मां गंगा के दर्शनमात्र से ही जीवों का कल्याण हो जाता है। कलान क्षेत्र के गोकरन सिंह इण्टर कॉलेज सथरा धर्मपुर में गंगा पूजन का कार्यक्रम व जलतीर्थ संरक्षण संकल्प शपथ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कुटुम्ब संयोजक वीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति रही तथा अध्यक्षता खण्ड संयोजक रवि कुमार द्वारा की गई।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वीरेन्द्र मिश्र द्वारा मां गंगा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संथापक केशव बलिराम हेडगेवार व मोहन भागवत जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कॉलेज प्रबन्धक आजाद सिंह ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मां गंगा के वैभव,अवतरण व गंगा सप्तमी के महत्व व समस्त जलतीर्थ के संरक्षण, सम्वर्धन पर अपना सम्बोधन कर गंगा सेवा की अलख जगाई। जिला सह संयोजक गंगा समग्र शाहजीपुर पुष्पेन्द्र दुबे ने कुशल सञ्चालन के साथ गंगा स्वच्छता, संरक्षण व वृक्षारोपण पर गहनता से प्रकाश डाला व मौजूद जनसमूह को गंगा के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षक रामनारायण सक्सेना,खण्ड सम्पर्क प्रमुख सुभाषचंद्र गुप्ता,समाजसेवी तारा यादव ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी गंगा सेवकों को मां गंगा सहित समस्त जलतीर्थों, तालाब,पोखर,नदियों आदि के संरक्षण,वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।इस दौरान सन्त रामानन्द, पूर्व प्रधान हरेली जयपाल वर्मा,खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आकाश गुप्ता,सह कार्यवाह अमित गुप्ता,नरेन्द्र सिंह चौहान,डॉ मानसिंह राजपूत,देवेन्द्र शाक्य आदि बहुत से गंगा सेवक मौजूद रहे।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here