उत्तर प्रदेश ज.इटावा में एआरटीओ ने चलाया स्कूल बाहनों पर चाबुक कई वाहन किये सीज ए आर टीओ ने ताबड़तोड़ की कार्यवाही 5 स्कूल वैन समेत 6 गाड़ियों का चालान मचा हड़कंप स्कूली वाहनों की चेकिंग करते एआरटीओ बृजेश कुमार और ।

0
177

उत्तर प्रदेश इटावा में एआरटीओ ने चलाया स्कूल बाहनों पर चाबुक कई वाहन किये सीज
ए आर टीओ ने ताबड़तोड़ की कार्यवाही 5 स्कूल वैन समेत 6 गाड़ियों का चालान, मचा हड़कंप स्कूली वाहनों की चेकिंग करते एआरटीओ बृजेश कुमार
इटावा। एआरटीओ द्वारा जिले में स्कूली वाहनों के मानक, फिटनेस आदि को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पांच स्कूल वैन का चालान किया गया। विभिन्न स्कूलों के आसपास खड़ी गाड़ियों को चैक किया गया। जो गाड़ियां मानक के अनुरूप नहीं पायी गयीं उन सभी का चालान किया गया। इस दौरान एक ओवरलोड ट्रक को सीज भी किया गया। एआरटीओ बृजेश कुमार न बताया कि जिले में स्कूली वाहनों के मानक, फिटनेस आदि को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 56 से अधिक गाड़ियों का चालान किया जा चुका हैं, इसके अलावा 185 स्कूली बसों का परमिट निरस्त किया गया हैं। मंगलवार को स्कूल टाइम में की गयीं कार्यवाही में पांच स्कूल वैन का चालान किया गया। साथ ही ड्राइवर व वाहन स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एक ओवरलोड ट्रक को सीज भी किया गया। दोपहर में चले अभियान से हड़कंप मच गया।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here