उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पंचायत भवन में अतिक्रमण की सूचना पर पंहुचे नायब तहसीलदार को ग्राम प्रधान ने दिखाया मिनी सचिवालय और ।

0
170

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर पंचायत भवन में अतिक्रमण की सूचना पर पंहुचे नायब तहसीलदार को ग्राम प्रधान ने दिखाया मिनी सचिवालय ।

पंचायत भवन पर पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, अजीज खान और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्तू देवी का है कब्जा

ड्रमंडगंज/हलिया ( मीरजापुर)। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत देवहट के पंचायत भवन पर कब्जा की सूचना पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार रामनारायण वर्मा राजस्वकर्मियों के साथ पंहुचकर अतिक्रमण के संबंध में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार से जानकारी लिया। ग्राम प्रधान ने नायब तहसीलदार को पंचायत भवन न दिखाकर तालाब के पास स्थित मिनी सचिवालय दिखाया। देवहट के लेखपाल मुकेश कुमार पांडेय और ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार ने नवागत नायब तहसीलदार को पंचायत भवन नहीं दिखाया।पंचायत भवन पूरी तरह से पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, अजीज खान और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्तू देवी के कब्जे में है।देवहट ग्राम पंचायत में 1972-1982तक प्रधान रह चुके दया सागर गुप्त का कहना है कि देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल से मिलकर ग्राम पंचायत के धन को लूटने का कार्य कर रहे हैं।पुराना पंचायत भवन पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, अजीज खान और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्तू देवी से खाली न करवाकर ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार नये पंचायत भवन बनवाने की योजना बना रहे हैं जिसमें सरकारी धन का दुरुपयोग किया जायेगा।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here