उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के थाना जखौरा में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का हुआ असर,अगले दिन उत्पीड़न की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला और ।

0
192

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर के थाना जखौरा में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का हुआ असर,अगले दिन उत्पीड़न की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला ।
रविवार को थाना जखौरा में एक अनोखा मामला सामने आया। हुआ कुछ ऐसा कि गांव नगवास की एक महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर थाने आ गई और CO अतुल कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी आपबीती बताने लगी। CO ने पहचान लिया कि यह तो वही महिला है जो कल महिला सशक्तीकरण गोष्ठी में बैठी थी। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसको आए दिन मारता पीटता और भला-बुरा बोलता है। यह सुनकर उसके पति को तत्काल थाने बुलाया गया और मामले को विस्तार से जाना गया। पति ने स्वीकार किया कि वह शराब पीता है और पत्नी से घरेलू कलह हो जाता है, लेकिन पत्नी भी उसकी मां को भला बुरा बोलती है और सम्मान नही करती। दोनो पक्षों को समझाते हुए पत्नी को यह बताया गया की वह चाहे तो पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकती है परंतु पत्नी ने मना करते हुए कहा कि वह एफआईआर नही करवाना चाहती है, वह चाहती है की उसका पति शराब न पीएं, बस पुलिस उसको समझा दें। अन्त में पुलिस उपाधीक्षक के समझाने पर पति भी इस बात के लिए राजी हो गया और थाना परिसर में दोनो ने एक दूसरे को फूल देकर गिले -शिकवे दूरकर मुस्कान के साथ अपने घर गए। पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार पाण्डेय और सब इंस्पेक्टर विनय द्वारा किए गए इस कार्य की सभी कस्बावासी प्रशंसा कर रहे है।

सुमन झां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here