मध्यप्रदेश के छतरपुर में शादी के एक दिन पहले युवती ने की थी आत्महत्या, आख़िर क्यो जाने पूरा मामला

0
158

मध्य प्रदेश

छतरपुर वीडियो वायरल के बाद सिटी कोतवाली थाने का घिराव कर सड़क पर किया परिजनों ने चक्का जाम- युवती की मौत के पहले कट्टा लेकर पहुँचा था युवक दो अन्य साथियों के साथ परिजन को धमकाने, वीडियो हुआ वायरल,पहले से करता था लड़की को परेशान,परेशान से तंग आकर 20 वर्षीय युवती ने शादी के एक दिन पहले किशोर सागर तालाब में डूबकर की थी आत्महत्या

न्याय की गुहार लगाते हुए सिटी कोतवाली थाना का परिजनों ने घिराव,घिराव करते किया थाना सिटी कोतवाली के बाहर सड़क पर किया जाम, खुलेआम घूम रहे युवक को पकड़ने एवं नाम दर्ज रिपोर्ट करने की परिजनों ने लगाई गुहार, सिटी कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

ये था मामला
शादी से एक दिन पहले युवती ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने पड़ोसी युवक पर लगाए परेशान करने के आरोप, युवती की मौत के पहले का कट्टा लेकर धमकाने पहुंचे युवक का वीडियो हुआ वायरल,मृत युवती के परिजन सिटी कोतवाली में वायरल वीडियो को लेकर पहुंचे और सिटी कोतवाली थाना का घेराव करते हुए सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया और लगाई न्याय की गुहार—

छतरपुर। शादी के एक दिन पहले युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना शनिवार को पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही। बताया गया है कि रविवार को मृतक युवती का विवाह था लेकिन उससे एक दिन पहले शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात युवती ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। युवती के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर धमकाने तथा परेशान करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा दिया था।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 30 बकायन मार्ग के पास रहने वाले राजेश बंशकार की 22 वर्षीय बेटी नीलू बंशकार का विवाह 15 मई को होना था। शनिवार को शादी की रस्में और मंडप था लेकिन इससे पहले शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात नीलू ने किशोर सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे जब वे जागे तो नीलू गायब थी। आसपास तलाश की जा रही थी इसी दौरान किशोर सागर तालाब के पास नीलू का मोबाइल पड़ा मिला तथा सुबह करीब 8 बजे किशोर सागर तालाब में ही नीलू का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले राहुल अहिरवार द्वारा नीलू को लगातार परेशान किया जा रहा था। दो दिन पहले भी राहुल ने फोन पर तथा घर में घुसकर कट्टा दिखाते हुए धमकी दी थी कि अगर नीलू ने किसी और से शादी की तो अंजाम बुरा होगा। हालांकि लोकलाज के डर से परिजनों ने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट नहीं की थी। अब नीलू के परिजनों ने राहुल के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की बरीकी से जांच कर रही है।

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here