वाराणसी में जयमाल होने के बाद लड़का पक्ष ने मांगे दस लाख रुपये दहेज,मांगे पूरी नही होने पर वापस लौट गई बरात

0
113

वाराणसी में जयमाल होने के बाद लड़का पक्ष ने मांगे दस लाख रुपये दहेज,मांगे पूरी नही होने पर वापस लौट गई बरात!

वाराणसी। जिले मे मीरजापुर से वाराणसी के लोहता में विवाह के लिए आए कन्‍या पक्ष ने स्‍वागत सत्‍कार और खूब मान मर्यादा का ख्‍याल रखते हुए कन्‍या पक्ष ने सब कुछ तैयारियां विवाह के लिए पूरी कर ली थी। विवाह के लिए जयमाल तक के आयोजन हंसी खुशी के माहौल में पूरा कर लिया गया।

मगर, इसके बाद वर पक्ष की ओर से शादी के पूर्व ही दस लाख रुपये की अचानक डिमांड रख दी गई और दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो जयमाल के बाद वर पक्ष पूरी बरात को वापस लेकर लाख चिरौरी के बाद भी लौट गया। हालांकि, इस मामले में जानकारी होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

वाराणसी के लोहता क्षेत्र में दहेज लोभियों की लालच से एक बिटिया के हाथ पीले होने से रह गये। सरकार के लाखों प्रयास के बाद भी दहेज लोभियों को कानून का कोई भय नहीं है। इस मामले में आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पीड़‍ित पक्ष के अनुसार क्षेत्र के एक लान में शुक्रवार को मीरजापुर जिले के थाना अदलहाट के फत्तेपुर गांव से रमाशंकर केशरी अपनी लडकी की शादी करने परिवार और रिश्‍तेदारों संंग लोहता के एक लान में आए। लड़के वाले लोहता बड़ी बाजार के निवासी थे।

रात में जयमाल के बाद लडका और उसके परिवार के लोग लड़की वालों से दहेज में दस लाख रुपया मांगने लगे। लड़की वाले इतनी बड़ी रकम देने में अपनी अस्मर्थता जताई। लेकिन लडके वाले बिना दहेज दिए शादी करने को तैयार ही नहीं हुए। दोनों तरफ के रिश्‍तेदारों ने पूरी रात पंचायत किया लेकिन लड़के वाले नहीं माने। थक हार कर लड़की के पिता ने सुनिल केशरी लडका, लल्लू केशरी पिता और संजय केशरी भाई सहित तीन अज्ञात के खिलाफ धमकी छेड़ख़ानी और दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर रोते बिलखते दहेज रूपी दानव का शिकार होकर वापस अपने गांव चले गये।

शीतल निर्भीक ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here