उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर आज रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति आजादी का अमृत महोत्सव एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों की श्रंखला में प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया और।

0
69

उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर आज दिनांक 28 मई 2022 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति 4.0, आजादी का अमृत महोत्सव एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों की श्रंखला में प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है तथा छात्राओं को उनके विषय में पूर्ण जानकारी लेकर अपने परिवार एवं समाज को जागृत करना चाहिए। गोष्ठी में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज वीर सावरकर जयंती पर क्रांतिकारी आंदोलन में उनके योगदान पर डॉ रीतेश कुमार खरे ने जानकारी दी। सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों के अंतर्गत आज महाविद्यालय में छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण की । कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति संयोजक अनुराधा सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार वर्मा, डॉ रविंद्र कुमार सरोनिया,श्रीमती अर्चना सुरोठिया , सुश्री इच्छा ओमर एवं डॉ सुनील कुमार यादव उपस्थित रहे। प्रिंस राठौर ,अपेक्षा नायक, सेजल रिछारिया, वैष्णवी , राज प्रताप, सृष्टि वर्मा, शिवांशी, अदिति, अंकित आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here