उत्तर प्रदेश ज. ललितपुर यातायात नियमों का करें पालन, रहेंगे सुरक्षित : एसपी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकली गई रैली लोगों को किया गया जागरूक और ।

0
109

उत्तर प्रदेश ललितपुर
यातायात नियमों का करें पालन, रहेंगे सुरक्षित : एसपी
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकली गई रैली लोगों को किया गया जागरूक

ललितपुर(तालबेहट) : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया रैली के माध्यम से लोगों यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा जनपद के तालबेहट नगर क्षेत्र में पुलिस के अधिकारियों के साथ यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में निकाली गयी जन जागरुकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जनपदवासियों से अपील कर आमजन को यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें । दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये, हमेशा सड़क पर बायी और चले, साइड मिलने पर ही ओवर टेक करे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें इससे आप एक नेक व्यक्ति बन सकते है, गोल्डन ऑवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति के लिए पहला एक घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि घायल को समय पर उपचार मिल जाये तो उसकी जान बच सकती है । यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, याद रखे आपकी जरा सी असावधानी आपके लिये जानलेवा साबित हो सकती है साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने आदि महत्वपूर्ण यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया । सभी यातायात नियमों का पालन करे तथा अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here