उत्तर प्रदेश ललितपुर कीर्तिशेष महावीर जैन की पुण्यतिथि पर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला – अजय जैन

0
171

उत्तर प्रदेश ललितपुर
कीर्तिशेष महावीर जैन की पुण्यतिथि पर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला – अजय जैन
अन्नपूर्णा भोजनशाला के सहयोग से जरूरतमंदों एवं तीमारदारों को कराया स्नेह भोज
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अजय जैन के पूजनीय पिताजी कीर्तिशेष. महावीर जैन की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर अन्नपूर्णा भोजनशाला के सहयोग से गरीब, मजदूरों व मरीजों के तीमारदारों को जिला अस्पताल में भोजन कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कीर्तिशेष महावीर जैन को पूरे परिवार व इष्ट जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान उनके सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि महावीर जैन जी का व्यक्तित्व समाज सेवा वाला रहा। वह हर जरूरतमंद की मदद को हमेशा तत्पर रहते थे। जीवन जीने की कला यदि सीखना है, तो उनके जीवन से सीखना चाहिए। वहीं उनके सुपुत्र अजय जैन ने कहा कि उनके पिताजी के सानिध्य में उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनका कहना था कि अपने द्वारा किसी का अहित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जरूरतमंद की मदद हमेशा करो। ईश्वर की कृपा अपने आप बरसती है। वहीं पत्रकार राममूर्ति तिवारी ने कहा कि आज के समय में ईर्ष्या, द्वेष, वैमनस्ता चरम पर है, लेकिन कीर्तिशेष महावीर जैन जी का इन सब बातों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा। उनका जीवन सादा एवं उच्च विचार का रहा। हमें आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर लोगों की भलाई करनी चाहिए। वहीं अन्नपूर्णा भोजनशाला संघ के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने कहा कि आज का यह आयोजन बहुत अच्छा रहा। कीर्तिशेष महावीर जी के परिवार ने जो जरूरतमंदों को स्नेह भोज कराया है, वह बड़े ही पुण्य का काम है। ऐसे आयोजन जनपद में होने चाहिए, ताकि कोई गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि संघ के द्वारा अन्नपूर्णा एम्बुलेंस भी संचालित होती है। जिसमें जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रूप से दूरस्थ अस्पताल उपचार के लिए भेजा जाता है। यदि जन सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा, तो संघ आगामी समय में जनहित में और अधिक काम करने को हमेशा खडी है। इस दौरान अरमान कुरैशी, पूजा कश्यप, हरीश कपूर टीटू, परवेज पठान, बीएम संज्ञा, नारायण पाण्डेय, कृष्ण कांत सोनी, बलराम, संगीता जैन, नेहा अजय जैन, विमलेश सोनी, सारिका जैन, केएन वैघ, धर्मेन्द्र ठाकुर, उमर मंसूरी, अनिल चौरसिया, रिक्की पटना, स्वाती कुरैशी, विजय जैन, अनुराग खरे, रामकिशोर विश्वकर्मा, अमित जैन, विशाल राठौर, सचिन नामदेव आदि मौजूद रहे।
फोटो पीसी 1
कैप्सन- पुण्यतिथि पर कर्तिशेष महावीर जैन को श्रद्धासुमन अर्पित करते परिवारजन

बच्चों के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए युवा निर्णयमहासभा निभाएगी अहम भूमिका – इंद्रेश तिवारी रूद्र

विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर युवा महासभा रजि संस्था के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे युवा महासभा रजि के अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी रुद्र ने कहा कि ऐसे करोड़ों बच्चों की हालत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। जो हर देश में और समाज के हर वर्ग में गलत व्यवहार और हिंसा का शिकार होते हैं व ज्यादा चिन्ता की बात ये है कि इस क्रूर बर्ताव का शिकार होने वाले बच्चों के मामले कोई खबर नहीं बनते और ये बच्चे लगातार इस क्रूरता का शिकार होते रहते है। अक्सर बच्चों पर हिंसा गुपचुप तरीके से होती है और उसे पुलिस को रिपोर्ट नहीं की जाती है। उससे भी ज्यादा खतरनाक बात ये है कि इस हिंसा को नियति मानकर स्वीकार कर लिया जाता है। हम सभी की ये जिम्मेदारी बनती है कि इस तरह की हिंसा और दुर्व्यवहार के शिकार होने वाले बच्चों के मामलों को सामने लाएँ। इसके लिए हमें सख्त कानून बनाने के लिए सरकारों को मजबूर करना होगा, ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोका जा सके. इसके अलावा तमाम नागरिकों में ये हिम्मत और हौसला जगाना होगा कि अगर उनके सामने बच्चों पर किसी तरह की हिंसा होती है तो वे खामोश ना रहे, बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाएं. ध्यान देने की बात है बच्चों के खलिाफ होने वाली हिंसा से सिर्फ उन बच्चों को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को नुकसान होता है। इससे उत्पादकता के साथ-साथ बच्चों के व्यापक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। कोई भी समाज बच्चों पर होने वाली हिंसा को नजरअंदाज नहीं कर सकता। बच्चों पर हिंसा को रोकने के लिए जरूरी है बच्चों में ऐसा हुनर और क्षमताएँ विकसित की जाएँ। जिनके बल पर वो हिंसा और दुर्व्यवहार की स्थित में अपनी हिफाजत कर सकें। इसके अलावा समाज में हिंसा और गलत व्यवहार को सहन करने की मनोवृत्ति को भी बदलना होगा। ऐसे कानून और नीतियाँ भी बनानी और लागू करनी होंगी जो बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें, बाल शोषण रोकने के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि खेलने-पढ़ने की उम्र में बालक- बालिकाओं का हिंसात्मक, लैंगिक और अन्य तरीकों से शोषण हो रहा है.। जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में बहुत कम मामले ही सामने आ पाती है. कम उम्र में शोषण के गंभीर दौर से गुजरने के कारण बच्चों के जीवन और मानसिक स्थिति पर इसका खतरनाक असर पड़ता है। बहुत से बच्चे समाज में पीड़ा, हिंसा, शोषण और कई तरह के अपराधों का सामना कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों के अधिकारों की रक्षा करे।. इस अवसर पर प्रिंस सेन, रितिक कटारे, सचिन राजपूत, सौरभ नायक, आदेश तिवारी, अभिजीत, अभय, शुभम, रमाकांत, संजीव, पंकज, सतेंद्र, सुनील, शिवम आदि मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here