उत्तर प्रदेश ललितपुर भारत सेवा संगठन के अध्यक्ष अजय नेहा जैन के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

0
148

उत्तर प्रदेश ललितपुर
भारत सेवा संगठन के अध्यक्ष अजय नेहा जैन के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री दीप चंद्र महाविद्यालय एवं विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रजातियों के 100पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में नेहा जैन अजीज़ ने कहा कि पौधे हमें फिल्टर करके प्राण वायु तो देते ही है साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में भी मदद गार है उन्होंने छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य को काटने से रोकने की अपील भी की। ताकि विभिन्न पशु, पक्षी और आदिवासियों को विस्थापित न होना पड़े।
कार्यक्रम में आचार्य विश्वकर्मा, अरमान कुरैशी, मणि चौधरी,कृष्णकांत सोनी, सुधा कुशवाहा, स्वाति कुरैशी,रानी जहाँ मंसूरी, मुस्कान चंदेल, प्रतिभा, नीलम यादव, मोना, पूजा साहू, विशाल राठौर, गौतम रजक, सचिन नाम देव, चंदन अहिरवार, बलराम अहिरवार,गौरव चतुर्वेदी, एन. सी. सी कैडेट आदि जन उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here