सदस्य कुछ विगत वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहे है जिसमे उन्होंने सुम्मेरा तालाब के जिर्णोउधारमें स्वच्छता कार्यक्रम में कई वर्ष दिए और अब महापुरुषों के सम्मान के लिए उनकी प्रतिमा और उनके पार्को की सफाई करती आ रही है

0
200

टीम के सदस्य कुछ विगत वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहे है जिसमे उन्होंने सुम्मेरा तालाब के जिर्णोउधारमें स्वच्छता कार्यक्रम में कई वर्ष दिए और अब महापुरुषों के सम्मान के लिए उनकी प्रतिमा और उनके पार्को की सफाई करती आ रही है आज दिनाँक 08/03/2020 को स्वतन्त्र मंच हमारी टीम ने अम्बेडकर पार्क जेल चौराहा पर स्वच्छता अभियान चला अम्बेडर पार्क में सफाई कार्य किया । जिसमें टीम का उद्देश्य शहर में जितने भी महापुरुषों के पार्क है पहले उन्हें स्वच्छ किया जाएगा और अन्य जो भी पार्क है उन्हें ललितपुर को सुंदर बनाने का कार्य स्वतन्त्र मंच द्वारा किया जाएगा के सदस्य शिवांगी नायक जी का कहना है कि जब तक ललितपुर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नही होगी तब तक वह अपने शहर व शहरवासियों को एक अच्छी व बीमारी रहित जिन्दगी नही जी पाएंगे । सबसे पहले अपने कर्तव्य को समझना होगा और उसके प्रति जागरूक होना होगा । चाहे स्वच्छता शरीर की हो या अपने घर की या अपने शहर की हो। हमें अपने अपने गली – मोहल्लों को साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए । स्वच्छता कार्यक्रम में टीम को ऊर्जा प्रदान करने वाले हमारे ललितपुर शहर के मांझी राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मानित श्री रूपनारायण बाबू सन 64 से स्वच्छता अभियान अकेले ही चलाते आ रहे है बिना रुके बिना थके आज कल स्वतन्त्र मंच पर अपना आशीर्वाद बनाये हुए और जिसमे टीम के कुछ सदस्य रूपनारायण गोल्डी त्रिवेदी, शिव चतुर्वेदी, अरविन्द वर्मा, गौरव भटनागर, रवि कुशवाहा,शुभम सिंघई,अजय त्यागी, शिवांगी नायक और साथ में सुरेंद्र सपेरा जी आदि उपस्थिति रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here