महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 03 परिवारों के बीच कराया गया समझौता उत्तर प्रदेश इटावा पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 12.06.2022 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया इस अवसर पर निरी0 अंजली यादव महिला थाना प्रभारी सहित कमेटी के अन्य सदस्य काउन्सलर कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 03 परिवार को बिखरने से बचाया गया ।

0
200

महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 03 परिवारों के बीच कराया गया समझौता

उत्तर प्रदेश इटावा पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 12.06.2022 को पुलिस लाइन स्थित सभागार टंढंठ।में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया इस अवसर पर निरी0 अंजली यादव महिला थाना प्रभारी सहित कमेटी के अन्य सदस्य काउन्सलर कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 03 परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये ।परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।

समझौता होने वाले परिवारो के नाम-

1- रुबी पत्नी अंकित निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन

2- आरती पत्नी अंकित कुमार निवासी राजागंज थाना विधूना जनपद औरैया

3- सोनम पत्नी अंशुल निवासी राहतपुरा कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा।

रिपोर्ट कुलदीप राजपूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here