उत्तर प्रदेश ज.ललितपु की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुए फेरबदल क्षेत्र से नगर ललितपुर से क्षेत्र में हुऐ फेर बदल में बदलाव और।

0
123

उत्तर प्रदेश ज.ललितपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बने मनोज कुमार मिश्रा को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र से नगर ललितपुर लाया गया है यह रवी साहू भाजपा के नगर महामंत्री की शिकायत पर नंद कुमार नंदी मंत्री जी से अपनी व आपने कार्य करताओ के ऊपर हुई घटनाओं के अलावा नगर में हो रहा पुलिस कोतवाल के द्वारा अत्याचार के बारे मैं बताया गया जैसे ही यह बातो को सुना और उसपर जानकारी ली तो पता चला कि कार्यकर्ताओं कि बात सही है तभी बोल दिया था के 24घंटा भी नही होगा उससे पहले यह ललितपुर कोतवाली से हटा दिया जायेगा और जो मंत्री जी ने वोला था वह कर दिखाया और कोतवाल का तुरंत स्थान अंतरण हुआ जो कि मंत्री जी ललितपुर भ्रमण में आए थे जबकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा कानून व्यवस्था बनाने के लिए थानेदारों के तबादले किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को कोतवाली से बार थाने भेजा गया है। बार एसओ अवधनारायण पांडे को गैर जनपद स्थानांतरित किया गया है। वही प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकला मनोज कुमार मिश्रा को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितपुर बनाया है।
थानाध्यक्ष बालाबेहट अमर बहादुर सिंह को कस्बा तालबेहट चौकी , एसओजी प्रभारी राहुल राठौर को कस्बा चौकी महरौनी ,सतीश कुशवाहा को कस्बा चौकी महरौनी से सर्विलांस सेल प्रभारी बनाया गया है।
रिपोर्टिंग सुमन झां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here