नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा आयोजित दो दिवसीय गंगा दूत का प्रशिक्षण संपन्न किया गया।

0
371

रायबरेली,ऊँचाहार। दो दिवसीय कार्यक्रम गंगा जल के संरक्षण एवं नियमित प्रवाह को बरकरार रखने हेतु जनपद के ऊंचाहार विकास खण्ड के गंगा गांवों से युवा प्रतिभागियों जिनका चयन नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा दूत के रूप में चयनित किया जा चुका है का दो दिवसीय प्रशिक्षण भगवत प्रसाद महाविद्यालय गौसपुर ऊंचाहार में आज संपन्न किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस सभी प्रतिभागियों को गंगा किनारे गांवों में विभिन्न जागरूकता के लिए तरह तरह से गतिविधियों नुक्कड नाटक, रैली, ज्ञान प्रतियोगिता, पदयात्रा, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की विधि, घर घर संपर्क अभियान, नेतृत्वकारी भूमिका व अन्य विषय आधारित तथ्यों की प्रस्तुति की गयी। सभी प्रतिभागियों द्वारा संगीत और साँस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम गंगा को मैली होने से बचाने के लिए अपनायी गयी। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को सम्वाद की शैली से माध्यम से रूचिकर जानकारी दी गयी और स्नेही भाव से गंगा नदी के कायाकल्प हेतु जागरूक किया गया। शिक्षक उदय चंद द्वारा सभी युवाओं को ग्रामीण लोगों के मध्य समन्वय स्थापित करने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु जल संचयन, वृक्षारोपण, कार्यक्रम के समापन में जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभावान गंगादूतों को प्रमाणपत्र व विजेता युवाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक प्रवीन सक्सेना द्वारा सभी युवाओं को गंगा की निर्मलता एवं अविरलता में अपना सहयोग देने हेतु प्रेरित कर बधाई दी गयी।

 

रिपोर्टिंग :- सचिन चौरसिय। 

मो० न० :- 8416863784

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here