उत्तर प्रदेश ललितपुर आज दिनांक-06.07.2022 को नगर विकास मंत्री उ0प्र0 मा0 श्री ए0 के0 शर्मा जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के

0
89
  • उत्तर प्रदेश ललितपुर
    आज दिनांक-06.07.2022 को नगर विकास मंत्री उ0प्र0 मा0 श्री ए0 के0 शर्मा जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में नागरिक सुविधाओं व सेवाओं केउत्तर प्रदेश ललितपुर
    आज दिनांक-06.07.2022 को नगर विकास मंत्री उ0प्र0 मा0 श्री ए0 के0 शर्मा जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के सुचारू संचालन और जन शिकायतों के प्रभावी पंजीकरण और निस्तारण के लिए विभाग में पहली बार टोल फ्री टेलीफोन सेवा ‘‘1533’’ का आज शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री जी द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के नगर निकायों में डेडीकेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्तर्गत नगर विकास विभाग की योजनाओं, जनशिकायतें, विभागीय मुद्दे, विभागीय परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की सक्षम कड़ी एवं चुस्त निगरानी किये जाने के उददेश्य से 1533 टोल फ्री की सेवाएं प्रारम्भ की गई है, इसके साथ ही क्ब्ब्ब् एक बहुविधिक मंच बन रहा है, जिसमें आई0सी0टी0 द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के साथ-साथ चार अंको वाले सरल और आसान टोल फ्री नम्बर के जरिए टेली कान्फ्रेसिंग जनता के लिए उपलब्ध रहेगा।
    जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद, ललितपुर के कार्यालय में टोल फ्री टेलीफोन सेवा ‘‘1533’’ एवं डेडीकेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर नगर में नागरिक सुविधाओं व सेवाओं के सुचारू संचालन और जन शिकायतों के प्रभावी पंजीकरण और निस्तारण के लिए नगर विकास मंत्री जी द्वारा वर्चुअल शुभारम्भ किया गया।
    संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here