उत्तर प्रदेश ज.लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के प्रयास अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा की गई यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की गयी और ।

0
140

उत्तर प्रदेश ज.लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के प्रयास
अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा की गई यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा

सम्बन्धित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भी यातायात व्यवस्था
मे और सुधार के लिए बनी कार्ययोजना पर भी हुआ विचार

लखनऊ: 12 जुलाई, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।
उल्लेखनीय है कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित है। लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित कर निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन के कमाण्ड सेन्टर में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। लखनऊ की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।
श्री अवस्थी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय व बेहतर तालमेल बनाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिये गये है कि मुख्य मार्गों के किनारे वेन्डिग जोन स्थापित न किये जाये ताकि वाहनों के रूकने से आवागमन प्रभावित न हो सके।
संबंधित विभागो को यह भी निर्देशित किया गया है कि चिन्हित ट्रैफिक मर्जर प्वाईंट पर कोई मोड़, पेडेस्ट्रियन लेन, रंबल स्ट्रीप आदि इस तरह निर्मित किये जाए कि ट्रैफिक के सुगम प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। व्यवसायिक वाहनों के शहर के बाहर ही बाहर सुगमता पूर्वक निकलने का और शहर से बाहर निकल जाने की सुनियोजित कार्य योजना के साथ-साथ बस, ऑटो, टैक्सी स्टैण्ड के लिए निश्चित चिन्हित स्थल और यहॉ से उनके सुगम निर्बाध सुगम संचालन का भी अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाय।
यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यकता के अनुरूप रोडमैप, अन्डर पास, जंक्शन आदि का डिजाइन तैयार किये जाने के कार्य में हुई प्रगति की बैठक में समीक्षा की गयी। सड़कों के चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाए जाने, वेन्डिग जोन बनाये जाने, रोड़ इंजीनियरिंग के प्रयास, पार्किंग स्थलों के निर्धारण, आवश्यकतानुसार अण्डर पास या ओवर ब्रिज आदि के निर्माण आदि के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा हुई।
बैठक में सचिव, गृह श्री बी0डी0 पॉल्सन, विशेष सचिव श्री राकेश कुमार मालपानी एवं श्री आर0पी0 सिंह, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अपर आयुक्त श्री पीयूष मोर्डिया सहित यातायात निदेशालय, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर विकास विभाग, परिवहन, लखनऊ मेट्रो, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई, उ0प्र0 राजकीय सड़क परिवहन निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी योजना आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
———
सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, प्रभात श्रीवास्तव मीडिया सेल, गृह विभाग सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के सौजन्य से

मोहिनी शर्मा सह सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here