उत्तर प्रदेश ललितपुर रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में दिनांक 16 जुलाई 2022 बालिका हेल्थ क्लब एवं मिशन शक्ति

0
205

उत्तर प्रदेश ललितपुर
रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में दिनांक 16 जुलाई 2022 बालिका हेल्थ क्लब एवं मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव की अध्यक्षता में” 1000 दिन के पोषण का महत्व” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर केशव देश में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में प्रारंभ से ही पोषण का विशेष महत्व होता है शैशवावस्था से ही लिया गया पोषण व्यक्ति के समग्र विकास पर प्रभाव डालता है प्रारंभ में लिया गया आहार व्यक्ति के संपूर्ण जीवन कवच के रूप में कार्य करता है।। मुख्य वक्ता डॉ रीतेश कुमार खरे ने अपने व्याख्यान में कहा कि गर्भावस्था से ही शिशु का विकास प्रारंभ हो जाता है, माता के द्वारा लिया गया उचित आहार ही शिशु के शारीरिक विकास में सहायक होता है। जन्म के बाद माता का दूध शिशु के लिए सभी पोषक तत्वों से युक्त पर्याप्त आहार होता है कुछ महीनों उपरांत फैटी एसिड्स एवं फाइबर युक्त हलका आहार शिशु के लिए उत्तम माना जाता है तदुपरांत छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा उच्च शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी हेतु शपथ ग्रहण की गई तथा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार वर्मा,डॉ रबिद्र कुमार सरोनिया,श्रीमती अर्चना सुरोठिया, अनुराधा सिंह, डॉ सुनील कुमार यादव, इच्छा ओमर ,श्री विजेंद्र सिंह, श्री बारिश द्विवेदी, छोटे लाल आदि उपस्थित रहे। महक देवी, रूबी, कल्पना देवी, मिथिलेश वंदना सोनी ,अर्चना राजा, नीता तिवारी, आकांक्षा, आस्था, सृष्टि, मोहिनी, ज्योति कौशिक,उपासना देवी, सपना, निकिता सोनिया,आदि छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here