नगरबासियो के दिलो के साथ तहसीलदार व सीएमओ ने किया मजाक शांति समीति की बैठक मे हाटबाजार को हस्तानातंरण करने का जनता को दिया था आश्वासन घुवारा// इन दिनो नगर के स्थानीय अधिकारी अपना पलडाझाडने के लिए जनता को झूठे सपने दिखाकर उनके दिलो के साथ मजाक कर रहे है

0
286

नगरबासियो के दिलो के साथ तहसीलदार व सीएमओ ने किया मजाक
शांति समीति की बैठक मे हाटबाजार को हस्तानातंरण करने का जनता को दिया था आश्वासन

घुवारा// इन दिनो नगर के स्थानीय अधिकारी अपना पलडाझाडने के लिए जनता को झूठे सपने दिखाकर उनके दिलो के साथ मजाक कर रहे है जिससे नगर में जनता के द्धारा काग्रेंस सरकार सहित स्थानीय अधिकारी व कार्मचारियो के प्रति अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है लेकिन जनता क्या करे जनता तो जनता ही होती है नगरबासियो ने स्थानीय अधिकारी तहसीलदार बिजय सेन व सीएमओ मिथलेशगिरी गोस्वामी पर कार्य न करने के आरोप लगाते हुये कहा कि अधिकारी तो केबल जनता को झूठे बादे दिखाते है क्योकि 5 मार्च को उपथाना घुवारा में होली पर्व को लेकर शांति समीति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें एसडीएम नाथूराम गौड, तहसीलदार बिजय सेन नयाबतहसीलदार बिजयकांत त्रिपाठी चौकी प्रभारी बीरेन्द्र परस्ते सीएमओ मिथलेशगिरी गोस्बामी नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बुंदेला सहित नगर के सैकंडो की तादात में गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु उपस्थित थे जिसपर नागरबासियो ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुये कहां कि नगर मे दिनप्रतिदिन आबादी बढ रही है साथ ही नगर में लगने बाले हाटबाजार सडक की पटरियो पर लगाया जा रहा है वही हपते के बाकी दिनो में फुटपाथ पर लगने बाली दुकाने भी डिबाईडर पर लग रही है बही दूसरी ओर दुकानदारो द्धारा अपने सामान को सडक पर फैला लिया जाता जिससे आज सडक की पटरिया सुकडती जा रही है और किसी दिन कोई बडी घटना घटित होगी हम सभी नगरबासी प्रशासन से मांग करते है कि नगर में लगने बाले हाट बाजार को सडक की पटरियो से हटाकर कही दूसरी जगह लगाया जाये नगरबासियो के एकजुड व प्रशासन से न्यायसंगत मांग को देखकर तहसीलदार व सीएमओ ने जगह का चयन किया जिसमें खिरका मुहल्ला व सिचांई कांलोनी दो जगहो मे से सी एक स्थान पर लगाने की लोगो को आश्वासित किया प्रशासन के द्धारा आश्वासन से लोगो के चहरे पर खुशी आई लेकिन यह खुशी लोगो के लिए झूठी साबित होती हुई दिखाई दे रहे है क्योकि न ही नगर में बाजार सबंधी किसी प्रकार को मियादी पीटी गई न न ऐलान करबाया गया जिससे नगरबासियो ने तहसीलदार व सीएमओ पर तंज कसते हुये कहां कि क्यो हम लोगो के दिलो से मचाक किया बही नगरबासियो ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुये कहां कि क्यो अच्छे काम करेगे क्योकि बहां थोडी कोई कमीशन मिलना है साथ तहसीलदार पर आरोप लगाते हुये कि जब उन्हे मुख्यालय पर रूकने की फुर्सत ही नही है तो क्या खाक जनता की समस्या को जानेगे

जब इस सबंध मे एसडीएम नाथराम गौड से बात करनी चाही लेकिन उनके द्धारा फोन रिसीब नही किया गया

जब इस सबंध मे नयाबतहसीलदार से बात हुई तो उनका कहना है कि मैने एक दिन सीएमओ साहब से चर्चा की लेकिन अभी जगह चिन्हित नही हो पाई

जब इस सबंध मे नगरपरिषद सीएमओ मिथलेशगिरी गोस्वामी से बात करनी चाही लेकिन फोन रिसीब नही हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here