उत्तर प्रदेश ललितपुर दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है,,अमन राठौर जिला अस्पताल ललितपुर में हेमोग्लोबिन ऑफ प्लेटलेट कम होने के कारण भर्ती रेशों पाटकर जिनको डॉक्टरों ने ओ

0
115

उत्तर प्रदेश ललितपुर
दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है,,अमन राठौर
जिला अस्पताल ललितपुर में हेमोग्लोबिन ऑफ प्लेटलेट कम होने के कारण भर्ती रेशों पाटकर जिनको डॉक्टरों ने पॉजिटिव रक्त की परिवार वालों से जल्द से जल्द व्यवस्था करने के लिए कहा था लेकिन परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच ना होने के कारण परिवार वाले काफी चिंतित थे जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों द्वारा प्रगति रक्तदान सेवा समिति के हिरदेश यादव को हुई उन्होंने अमर राठौर से संपर्क कर जरूरतमंद की मदद करने को कहा जिसके पश्चात अमन राठौर ने अमित शर्मा से संपर्क किया और देर रात करीब 9:30 बजे ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद परिवार के लिए रक्तदान किया परिवार वालों ने प्रगति रक्तदान सेवा समिति और संस्था से जुड़े सदस्यों का आभार व्यक्त किया
प्रगति रक्तदान सेवा समिति के सरक्षक मुखिया हिरदेश यादव अध्यक्ष प्रिंस राठौर उपाध्यक्ष अमन राठौर महिला प्रमुख सोनम झाँ ममता राजपूत मीडिया प्रभारी नरेंद्र चंदेल मनोज खटीक आदि सभी सदस्यों ने रक्तदान महादान करने वाले अमित शर्मा का आभार व्यक्त किया
प्रिंस राठौर,,,,,, आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं। जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही है महादान, दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है
अमन राठौर,,,,कहाकि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ आता है, जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। हम परेशान होते हैं कि काश कोई व्यक्ति हमारे अपने की जिंदगी के लिए रक्त दे दे और उसे बचा ले।
हिरदेश यादव,,, जब रक्तदान का इतना अधिक महत्व है और हमें इसका कोई नुकसान भी नहीं होता तो क्यों न हम भी नियमित रूप से रक्तदान करें। इस अवसर पर क्यों न प्रण लें कि अब हम भी रक्तदान करेंगे
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here